Assistant Professor Bharti 2024: इस राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर निकली वैकेंसी,15 मई तक कर सकते है आवेदन
Assistant Professor Bharti 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए (Assistant Professor Bharti 2024) तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड एक बार फिर सुनहरा मौका लेकर आया है। तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2024 तय की गई थी, लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ा कर 15 मई 2024 तक कर दिया गया है। अब इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बिना किसी विलम्ब शुल्क के 15 मई 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता में संबंधित विषय में 55% के साथ मास्टर की डिग्री होना आवश्यक है और साथ ही उम्मीदवार को जेआरएफ या नेट एग्जाम में पास होना चाहिए। वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो बोर्ड द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 57 वर्ष से कम निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त 2024 को किया जाएगा और परीक्षा में पास उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा की बात करें तो परीक्षा में दो पेपर होंगे और पूरा पेपर कुल 200 नंबरों का होगा। पेपर 1 कुल 100 अंकों होगा जिसमें दो सेक्शन होंगे।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाएं। होम पेज पर जाकर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को आराम से भरें। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें। आगे भविष्य में अपनी जरूरत के लिए फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़े: Collagen: क्या होता है कोलेजन, किस काम आता है ये और क्या हैं इसके लाभ? जानिए सबकुछ
यह भी पढ़े: Amit Shah On Fake Video: फेक वीडियो पर इस तरह भड़के अमित शाह!
.