• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

BSF Recruitment 2024: BSF में निकली 10वीं, 12वीं और ITI के लिए बंपर भर्ती, मिलेगी 1,12,000 सैलरी

BSF Recruitment 2024: BSF में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक (BSF Recruitment 2024) अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों के लिए...
featured-img

BSF Recruitment 2024: BSF में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक (BSF Recruitment 2024) अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों के​ लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 22 मई 2024 से शुरू होने जा रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2024 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

बीएसएफ के द्वारा इस वैकेंसी के माध्यम से एसएमटी वर्कशॉप,कॉन्सटेबल, पैरामेडिकल स्टाफ, लाइब्रेरियन, इंस्पेक्टर ग्रुप-बी, और वेटरनरी स्टाफ समेत 141 विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, आईटीआई और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री होना जरूरी है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय की गई है। जिसमें जनरल, ओबीसी वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए और एसटी और एससी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है।

चयन प्रक्रिया

ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट (पद भर्ती के अनुसार), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

वेतन

ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदों आधार पर वेतन दिया जाएगा। जिसमें पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-बी) के उम्मीदवारों का पे स्केल लेवल-6 के तहत 35,400-1,12,400 रुपए प्रतिमाह, पैरा मेडिकल स्टाफ (ग्रुप-सी) के उम्मीदवारों का पे स्केल लेवल-5 के तहत 29,200-92,300 रुपए, एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-बी) के उम्मीदवारों का पे स्केल लेवल-6 के तहत 35,400-1,12,400 रुपए, एसएमटी वर्कशॉप (ग्रुप-सी) कॉन्स्टेबल के लिए पे स्केल लेवल-5 के तहत 21,700-69,100 रुपए, इंस्पेक्टर ग्रुप-बी के लिए पे स्केल लेवल-7 के तहत 44,900-1,42,400 रुपए और वेटनरी स्टाफ (ग्रुप-सी) हेड कॉन्सटेबल के लिए 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं और इसके बाद होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें। फिर आवेदन करने के लिए अप्लाय करने वाले लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करके आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास में रखें।

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Tourism: राजस्थान पुलिस ने जारी की पर्यटकों के लिए खास चेतावनी, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: Lake Cities in India: इस समर वेकेशन परिवार संग देश के इन झील वाले शहरों को घूमना न भूलें, शानदार होगा अनुभव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो