• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hera Pheri Sequel: अक्षय कुमार ने हेरा फेरी फिल्म को लेकर किया नया ऐलान, अगले साल होगा बडा धमाका

अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि 'हेरा फेरी' का सीक्वल बनने जा रहा है! 24 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज़ आज भी कम नहीं हुआ है। अक्षय कुमार ने बताया कि वो 'वेलकम' फिल्म पर काम कर रहे हैं
featured-img

Hera Pheri Sequel: फिल्म हेरा फेरी जिसकी कहानी और मस्ती कोई भी नहीं भूल सकता है, खासकर बाबू राव गणपत राव आप्टे, राजू और श्याम… जैसे नाम। अब इस फिल्म से जुड़े सभी फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। बता दें कि ‘हेरा फेरी’ की अगली किस्त पर काम शुरू हो गया है, इसकी जानकारी फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने शेयर की हैं। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक साथ एयरपोर्ट स्पॉट किया गया।

फैंस को मिला सरप्राइज

‘हेरा फेरी’ 24 साल पहले रिलीज हुई थी, परन्तु अभी भी फिल्म का क्रेज़ वैसा ही है। फिल्म के डायलॉग और सीन्स सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल होते हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने इस फिल्म के सीक्वल बनने की बात बताई, साथ ही फैंस अपकमिंग फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड भी है।

अगले साल में होगी फिल्म की शूटिंग

अक्षय कुमार ने बताया कि फिलहाल वो वेलकम फिल्म पर अपना काम कर रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही वह ‘हेरा फेरी’ पर काम शुरू कर देंगे। अक्षय ने कहा, हम फिलहाल वेलकम बना रहे हैं और जैसे ही मेकर्स की ‘हेरा फेरी’ खत्म हो जाएगी, तो फिर ‘हेरा फेरी’ शुरू कर देंगे हां, अगले साल तक हम शुरू कर देंगे, मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और ठीक रहे। अक्षय कुमार ने क्लियर तो नहीं बताया लेकिन फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के शुरू होने का हिंट दे दिया. ‘हेरा फेरी’ साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार किया था। फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश राव की कॉमेडी टाइमिंग को काफी ज्यादा सराहा गया था।

यह भी पढ़े: The Sabarmati Report OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म दिखेंगी विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट', जानें कब होगी रिलीज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो