• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: रिलीज़ हुआ 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर, फिल्म में दिखेगा तापसी पन्नू, विक्रांत और सनी का पागलपन

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी फिर से आपका मनोरंजन करने आने वाले हैं। बता दें कि 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से उनकी अशांत यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। फिल्म में आपको प्रेम कहानी काफी...
featured-img
Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer(photo-google)

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी फिर से आपका मनोरंजन करने आने वाले हैं। बता दें कि 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से उनकी अशांत यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। फिल्म में आपको प्रेम कहानी काफी अजबगजब कहानी देखने को मिलेंगी होने वाली है। अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसे देख फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। ट्रेलर सस्पेंस और नई कहानियों से भरा हुआ है।

ट्रेलर में दिखी ये कहानी

रिलीज़ हुए टीजर में आपको देखने को मिलता है कि रानी और रिशु अपने कठिन अतीत को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके ठीक बाद वो कई नई कठिनाइयों के जाल में उलझते दिखते हैं। इसके साथ ही सनी कौशल भी का नए चेहरों के साथ प्रवेश होना योजनाओं को उलट देता है। यह कपल अब साथ रहने के अपने पुराने तरीकों की ओर मुड़ जाता है क्योंकि पुलिस फिर से उनके पीछे पड़ गई है। जैसा कि ट्रेलर में दिख रहा है दोनों प्यार के लिए किस भी हद तक जा सकते हैं।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

'फिर आई हसीन दिलरुबा' फिल्म जल्द ही 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था, जिसका टाइटल 'हसीन दिलरुबा' रहा था। अब ऐसा टाइटल भी बदल गया है, साथ ही फिल्म में एक और हीरो की एंट्री हो गई हैं। फिल्म को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

मेकर्स ने शेयर की जानकारी

फिल्म के इस ट्रेलर को शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'इश्क, इंसाफ और इंतकाम का इंतजाम हो जाए? फिर आई हसीन दिलरुबा इस रहस्य को मिटाने, 9 अगस्त, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।' इस पोस्ट पर विक्रांत ने लिखा, 'हाथ खोया है पर प्यार नहीं खोएंगे रानी जी।' तापसी लिखती हैं, 'चलन से चाल से, प्यार करने वालों को परखों उनके कॉमेंट से...।'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो