सचिन पायलट पर टिप्पणी भाजपा प्रदेश प्रभारी को पड़ी भारी, टोंक के बाद चूरू में विरोध, राठौड़ बोले- मुझे कुछ नहीं कहना
Rajasthan Political News: चूरू। भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल सचिन पायलट पर दिए बयान को लेकर चौतरफा घिरते दिख रहे हैं। टोंक के बाद अब चूरू में कांग्रेस की ओर से भाजपा प्रदेश प्रभारी का विरोध किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
पायलट समर्थकों ने फूंका भाजपा प्रभारी का पुतला
भाजपा प्रदेश प्रभारी की ओर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान के बाद पायलट समर्थक नाराज हैं। पायलट समर्थकों ने चूरू में भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। गोविंद ने कहा कि सचिन पायलट लोकप्रिय नेता हैं। उनके खिलाफ बयान देने वालों को जनता विधानसभा- लोकसभा नहीं जाने देती।
पायलट की वजह से आईं थीं 100 सीट- समर्थक
पायलट समर्थकों ने कहा कि 2013 में कांग्रेस की मात्र 21 सीट आईं थीं। पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 100 सीट दिलवाईं। विरोध प्रदर्शन में पार्षद हाजी अली मोहम्मद भाटी, समीउल्लाह गौरी, विनोद खटीक, शाहरुख खान, जगदीश मेघवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, कायमखानी समाज के जिला अध्यक्ष मुशी खा भी शामिल रहे।(Rajasthan Political News)
राजेंद्र राठौड़ पर भी टिप्पणी कर चुके अग्रवाल !
भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की ओर से कुछ दिनों पहले कथित तौर पर राजेंद्र राठौड़ पर टिप्पणी की बात भी सामने आई थी। तब राठौड़ समर्थकों ने भी भाजपा प्रदेश प्रभारी को लेकर नाराजगी जताई थी। हालांकि सोमवार को चूरू में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे राजेंद्र राठौड़ से जब इस बारे में सवाल किया गया। तो उन्होंने मौन साध लिया। राठौड़ ने कहा कि वो हमारे नेता हैं, मुझे कुछ नहीं कहना। इस अभियान में प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, विधायक हरलाल सहारण, प्रदेश मंत्री डॉ.वासुदेव चावला सहित जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सिर्फ सदस्यता अभियान पर ही बोले राठौड़
कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सिर्फ भाजपा के सदस्यता अभियान पर ही बात की। उन्होंने कहा कि इस अभियान से भारतीय जनता पार्टी उन सभी लोगों तक पहुंचेगी। जिनका भाजपा की रीति नीति में विश्वास है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है ।जिसमें चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और एक सामान्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।
यह भी पढ़ें : गर्ल्स हॉस्टल भी नहीं सुरक्षित ! आधी रात घुसे बदमाश, अश्लील हरकत कीं, छात्राओं ने डर में गुजारी पूरी रात
यह भी पढ़ें : Jhunjhunu UPChunav 2024: झुंझुनूं में बीजेपी का कौन होगा उम्मीदवार..? ये पांच नाम रेस में सबसे आगे...
.