• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer: विधायक रविंद्र भाटी के 'रोहिडी फेस्ट' को क्यों नहीं मिली परमिशन ! क्या बोलीं कलेक्टर टीना डाबी ?

बाड़मेर में शिव विधायक रविंद्र भाटी को रोहिडी म्यूजिक फेस्ट के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।
featured-img

Ravindra Bhati Barmer: बाड़मेर में विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से होने वाले रोहिडी म्यूजिक फेस्टिवल को जिला प्रशासन ने परमिशन देने से इनकार कर दिया है। (Ravindra Bhati Barmer) इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी ने राजनीतिक विरोधियों पर साजिश रचकर कार्यक्रम निरस्त करवाने का आरोप लगाया है। भाटी समर्थक भाजपा पर भी हमलावर दिख रहे हैं।

रोहिडी म्यूजिक फेस्ट को प्रशासन की 'ना'

बाड़मेर में 12 जनवरी को रोहिडी म्यूजिक फेस्टिवल प्रस्तावित है। इसके लिए बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कलेक्टर टीना डाबी को पत्र लिखकर परमिशन मांगी थी। इसके बाद SDM ने परमिशन जारी भी कर दी। यह कार्यक्रम गडरारोड में रोहिडी के धोरों में होना था, इसके लिए देश के कई प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया। मगर अब कलेक्टर ने इस कार्यक्रम को परमिशन देने से इनकार कर दिया है।

सुरक्षा कारणों से नहीं दी परमिशन- कलेक्टर

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद इस कार्यक्रम की परमिशन निरस्त की गई है। यह इलाका भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास है, जहां आने-जाने के लिए बाहरी व्यक्ति को पमरिशन लेनी पड़ती है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कौन-कौन बाहरी लोग शामिल होंगे, इसकी सूची भी नहीं दी गई। जिसके चलते कार्यक्रम की परमिशन निरस्त की गई है।

यह बाड़मेर की जनता के साथ धोखा- भाटी

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कार्यक्रम की स्वीकृति निरस्त होने को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों ने षड्यंत्र रचकर कार्यक्रम को निरस्त करवाया। हमने प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद ही कार्यक्रम की तैयारी शुरू की थी, मगर मेरे राजनीतिक विरोधियों ने साजिश रचकर इसे निरस्त करवा दिया। यह हमारी जनता के साथ धोखा है। यहां बाड़मेर की लोक संस्कृति और रोहिड़ी के धोरों पर पर्यटकों को लुभाने के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी की गई थी।

यह भी पढ़ें: "रिफाइनरी का इंतजार खत्म?", भजनलाल सरकार ने खेला बड़ा दांव, जानें राजस्थान की बदलती तस्वीर

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में HMPV का दूसरा केस..बारां की छह महीने की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव, बच्ची ठीक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो