विधानसभा में बांसवाड़ा विधायक ने पूछा सवाल तो मंत्री दिलावर बोले- ब्लैकमेलिंग के लिए पूछते हैं सवाल
Rajasthan Assembly Session: बांसवाड़ा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने बांसवाड़ा विधायक और पूर्व जनजाति विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया पर ब्लैकमेल करने के लिए सवाल लगाने का आरोप लगा दिया। इस पर विधायक ने आपत्ति जताई। तो संसदीय कार्य मंत्री ने प्रश्न पूछना विधायक का अधिकार और जवाब देना मंत्री की जिम्मेदारी बताकर मामला शांत करवाया।
प्रश्नकाल में बांसवाड़ा विधायक ने किया सवाल
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने सवाल पूछा था कि जिला परिषद बांसवाड़ा से पिछले दो साल में किन-किन पंचायत समितियों के कितने ग्राम विकास अधिकारियों और कनिष्ठ सहायकों के तबादले एक पंचायत समिति से दूसरी पंचायत समिति में किए गए? तबादले किस नियम और नीति से हुए ? क्या इन तबादलों के कारण कई पंचायतों में एक भी ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक नहीं है? किन-किन ग्राम पंचायतों में विकास अधिकारी के पद खाली हैं?
ब्लैकमेल करने के लिए पूछते हैं सवाल- दिलावर
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायक को पूरक सवाल के लिए पुकारा तो बामनिया ने कहा कि जवाब से संतुष्ट हूं, सवाल नहीं पूछना। इस पर पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इनके संतुष्ट होने का कारण समझ लीजिए। ये किसी को ब्लैकमेल करने के लिए सवाल लगाते हैं।(Rajasthan Assembly Session)
संसदीय कार्य मंत्री बोले- यह विधायक का अधिकार
मंत्री दिलावर की टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रश्न पूछना विधायक का अधिकार है और प्रश्न का जवाब देना मंत्री की जिम्मेदारी है। सवाल लगने के बाद वह विधानसभा की प्रॉपर्टी हो जाता है। विधायक सरकार से संतुष्ट हैं, यह अच्छी बात है। मग जो सवाल लगा है, उसका जवाब देना भी मंत्री का अधिकार है। उसे कम नहीं कर सकते। मंत्री को जवाब देने का अवसर देना चाहिए। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सवाल सदन में आते ही जवाब रिकॉर्ड पर आ जाता है।
यह भी पढ़ें : जयपुर पहुंची दिल्ली कोचिंग कांड की आंच, नगर निगम का जोरदार एक्शन....गुरुकृपा और कलाम कोचिंग के सेंटर सील
यह भी पढ़ें : "90% नंबर ले आओ एरोप्लेन में घुमाऊंगा..." प्रिंसिपल ने किया था छात्रों से वादा, रिजल्ट आने पर अब 2 छात्रों को करवाई यात्रा
.