Gautam Adani Property: बेटों के अलावा किसे मिलेगा हिस्सा, जानिए ये दो लोग कौन हैं?
देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी रिटायर होने की योजना बना रहे हैं, जैसा कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है।
गौतम अडानी फिलहाल 62 साल के हैं और 70 साल की उम्र में रिटायर होने की योजना पर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके उत्तराधिकारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
गौतम अडानी अपने बेटे करण अडानी को संपत्ति सौंपेंगे। करण अडानी ने अमेरिका की Purdue यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया है।
2009 में करण ने अपने पिता का बिजनेस जॉइन किया और 2016 में उन्हें अडानी पोर्ट्स का CEO नियुक्त किया गया।
गौतम अडानी अपने दूसरे बेटे जीत अडानी को भी संपत्ति में हिस्सा देंगे। भतीजों को भी मिल सकता है हिस्सा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम अडानी अपने भतीजों को भी संपत्ति का हिस्सा दे सकते हैं।
उनके बड़े भतीजे प्रणव अडानी अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं, और छोटे भतीजे सागर अडानी अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि गौतम अडानी के बाद अडानी ग्रुप का चेयरमैन कौन होगा।
इस पद के लिए दो प्रमुख दावेदार हैं: गौतम के बड़े बेटे करण अडानी और बड़े भतीजे प्रणव अडानी।