इस दिन "Indian 2" Netflix पर होगी रिलीज, जानें फिल्म की दिलचस्प बातें...

सिनेमाघरों में प्रदर्शन


Kamal Haasan की फिल्म "Indian 2" जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Filmmakers को उम्मीद थी कि यह बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ

OTT रिलीज की तैयारी


अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने जा रही है। जो दर्शक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे इसे घर बैठे देख सकेंगे

Release Date


"Indian 2" 09 अगस्त को Netflix पर रिलीज होगी। हिंदी भाषा में फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा

भाषाओं में उपलब्धता


यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम होगी। हिंदी में यह फिल्म कब आएगी, इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है

Netflix का Announcement


Netflix India ने अपने Instagram पर फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा है: "कमर कस लो। इंडियन थाथा वापस आ गया है सिस्टम से लड़ने"

फिल्म का बैकग्राउंड


"Indian 2" 1996 में आई फिल्म "Indian" का Part-2 है। हिंदी दर्शक इसे "Hindustani" के नाम से जानते हैं

Part-1 की Fan Following


पहली फिल्म की बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग थी, लेकिन दूसरा पार्ट उतना कमाल नहीं कर पाया

Digital Rights की डील


Netflix ने "Indian 2" के डिजिटल राइट्स फिल्म की थिएटर रिलीज से पहले ही खरीद लिए थे। 120 करोड़ में सभी भाषाओं के Rights खरीदे गए थे

डील में बदलाव


फिल्म के सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन न करने पर Netflix ने डील में बदलाव किया। फिल्म के तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ा भाषा के Rights 70 करोड़ रुपए में Netflix को बेचे गए

Filmmakers का नुकसान


डील में बदलाव के कारण फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान हुआ है

This browser does not support the video element.

क्या आपने Theatre में देखी "Indian 2" या फिर OTT पर देखना चाहेंगे?

मौनी रॉय की अदाओं ने मचाई खलबली, शेयर की अतरंगी ड्रेस में तस्वीरें

Superfoods To Stop Hair Fall : गिरते बालों से हैं परेशान तो खायें ये सुपरफूड्स

अदिति राव हैदरी के सिंपल वेडिंग लुक ने जीता फैंस का दिल, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Rajasthanfirst.in Home