संतरा नींबू नहीं ये 5 फूड्स में भी होती है विटामिन-सी की भरपूर मात्रा, जानें लिस्ट 

पानी में घुलनशील पोषक तत्व, विटामिन-सी एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होता है। 

यह पोशक तत्व फलों और सब्ज़ियों में अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

आमतौर पर लोगों को लगता है कि नींबू और संतरे में विटामिन-सी की सबसे ज़्यादा मात्रा होती है। 

अनन्नास: अनन्नास विटामिन-सी का बेहतरीन स्त्रोत है। 

पपीता: पपीता फाइबर का समृद्ध स्रोत होने के साथ-साथ विटामिन-सी से भी भरपूर होता है। 

अमरूद: विटामिन-सी के मामले में एक अमरूद आपको 126mg पोषण दे सकता है।

प्रेमानंद जी महाराज जी ने बंद की पैदल यात्रा, सामने आया पूरा मामला

अपने वैलेंटाइन डे डेट नाइट के लिए पहने रकुल प्रीत सिंह जैसी ड्रेस, बनाएं अपना लुक खास

भाई की हल्दी में एन्जॉय करती दिखी देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज

Rajasthanfirst.in Home