गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजे देशभक्ति से भरे मैसेज, कोट्स और शायरी 

26 जनवरी का दिन भारत के लिए बेहद खास है। 

देश इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। 

अगर आप इस खास मौके पर अपनों को विश करना चाहते हैं, तो ये मैसेज और विशेज आपके लिए परफेक्ट होंगे।

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,

उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है।

प्रेमानंद जी महाराज जी ने बंद की पैदल यात्रा, सामने आया पूरा मामला

अपने वैलेंटाइन डे डेट नाइट के लिए पहने रकुल प्रीत सिंह जैसी ड्रेस, बनाएं अपना लुक खास

भाई की हल्दी में एन्जॉय करती दिखी देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज

Rajasthanfirst.in Home