Vinesh Phogat Disqualified: क्या है कुश्ती में वजन का नियम? आखिर विनेश कहाँ चूक गई ?
भारतीय पहलवान Vinesh Phogat को पेरिस ओलंपिक से Disqualify कर दिया गया । मंगलवार रात 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनका वजन तय सीमा से 2 किलो अधिक पाया गया ।
सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विनेश ने अपना वजन घटाने के लिए अत्यंत प्रयास किए, जिसमें उन्होंने खून भी निकाला । विनेश ने वजन कम करने के लिए साइकिल चलाने, स्किपिंग करने, और अपने बाल व नाखून काटने जैसे उपाय किए ।
बावजूद इन सभी प्रयासों के, वह 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं । कुश्ती में पहलवानों को केवल 100 ग्राम अतिरिक्त वजन की छूट मिलती है।
विनेश का वजन 50 किलो, 150 ग्राम था, जबकि उन्हें 50 किलो, 100 ग्राम में रहने की अनुमति थी।
कुश्ती मुकाबलों से पहले पहलवानों का वजन तोला जाता है और उन्हें दो दिनों तक वही वजन बनाए रखना होता है।