हाथ नहीं, पर हौंसला सही! कौन है यह महिला, जिसने Olympics में रच दिया इतिहास ..
जन्म के तीन महीने बाद थ्रोम्बोसिस बीमारी के कारण दाएं हाथ को काटना पड़ा था । ब्राजील की Bruna Costa Alexandre ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है ।
वह पैरालंपिक और ओलंपिक दोनों में हिस्सा लेने वाली ब्राजील की पहली एथलीट बन गई हैं । ब्रुना ने हाथ के बिना टेबल टेनिस में महारथ हासिल की और पेरिस ओलंपिक में भाग लिया ।
29 वर्षीय ब्रुना कई सालों से ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश कर रही थीं । उन्होंने एक हाथ से सर्व करने में कठिनाई का सामना किया लेकिन धीरे-धीरे इसमें महारथ हासिल कर ली
ब्रुना टेबल टेनिस के अलावा स्केटबोर्डिंग और साइकलिंग भी करती हैं । पेरिस ओलंपिक में टीम इवेंट में भाग ले रही हैं, लेकिन पहले मैच में साउथ कोरिया से हार गईं ।
पैरालंपिक में ब्रुना का प्रदर्शन शानदार रहा है: 2016 और 2020 में कुल 4 मेडल जीते । 2016 के रियो पैरालंपिक में सिंगल्स और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते ।
2020 के टोक्यो पैरालंपिक में सिंगल्स के फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल जीते, टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी प्राप्त किया ।
2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं और 2014 में भी दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।