हज़ारों अमीर लोग भारत क्यों छोड़ रहे हैं?
हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन की ताजा रिपोर्ट में ये बात कही गई है
रिपोर्ट के मुताबिक भारत चीन के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां से सबसे ज्यादा अमीर लोग देश को छोड़ कर दूसरे देशों में बसने जा रहे हैं
इन देशों से बाहर निकलने वाले करोड़पति के लिए सबसे पसंदीदा ठिकाना UAE बना है
यहां शून्य इनकम टैक्स, गोल्डन वीजा, और लक्जरी जीवनशैली उनको आकर्षित करती है।
भारत में टैक्स से जुड़े नियमों में जटिलताओं के चलते हर साल हजारों अमीर लोग देश छोड़कर चले जाते हैं
अमीर उस देश में जाना पसंद करते हैं, जहां टैक्स से जुड़े नियम लचीले हों
टैक्स नियम के अलावा, लोग एक बेहतर जीवन शैली के लिए भी देश छोड़कर जाते हैं