• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे बड़े आरोप, अब कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम...

Adani Group Allegations: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट से उनके शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अब अडानी ग्रुप की कंपनी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का...
featured-img

Adani Group Allegations: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट से उनके शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अब अडानी ग्रुप की कंपनी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का आरोप लगने से शेयर बाजार में बड़ा तहलका मच गया है। उनकी कंपनी (Adani Group Allegations) पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी और प्रोजेक्ट को गलत तरीके से हासिल करने के लिए करोड़ों रूपये की रिश्वत देने का आरोप लगा है।

क्या है पूरा मामला..?

बता दें अमेरिका से सामने आ रही इस खबर के बाद भारतीय शेयर बाजार धड़ाम हो गया है। अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयर में तो 20 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बता दें अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर ने न्यूयॉर्क (ब्रुकलिन) में दायर एक मामले में कहा गया है कि अडानी समूह ने भारत में सौर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर (2110 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी। इसमें गौतम अडानी, सागर आर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने और न्याय में बाधा डालने के भी आरोप लगाए गए हैं।

अब कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम...

बता दें इसको लेकर अडानी ग्रुप का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक आपराधिक अभियोग जारी किया है और एक सिविल शिकायत दर्ज की है।

इसके साथ हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी इस तरह के आपराधिक अभियोग में शामिल किया है। इन घटनाक्रमों के मद्देनजर कंपनी ने ये फैसला लिया है कि ग्रुप की सहायक कंपनियों ने फिलहाल प्रस्तावित यूएसडी नामित बॉन्ड पेशकशों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: गौतम अडानी को तगड़ा झटका!, 20% तक लुढ़के अडानी ग्रुप के शेयर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो