• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bank Holiday List: इस महीने 17 दिन बैंक की छुट्टी!, देखें दिसंबर में बैंकों की छुट्टियां की पूरी लिस्ट...

Bank Holiday List: हर महीने की पहली तारीख को बैंकों के अवकाश की जानकारी ग्राहकों की दी जाती है। ताकि वो अपने हिसाब से अपने जरुरी कार्यों को पहले ही निपटा लें। और बैंक (Bank Holiday List) के अवकाश वाले...
featured-img

Bank Holiday List: हर महीने की पहली तारीख को बैंकों के अवकाश की जानकारी ग्राहकों की दी जाती है। ताकि वो अपने हिसाब से अपने जरुरी कार्यों को पहले ही निपटा लें। और बैंक (Bank Holiday List) के अवकाश वाले दिन बैंक जाकर समय ख़राब ना करें। अगर बात साल 2024 के आखिरी महीने की तो दिसंबर में बैंकों की काफी छुट्टियां होने वाली है। इस महीने में देश के अलग राज्यों में करीब बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों के त्योहारों और विशेष प्रोग्राम के चलते रहेगी।

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगा सहारा:

बता दें आम आदमी को रोजाना रूपये इधर-उधर करने पड़ते हैं। खासकर व्यापारी वर्ग के लिए बैंक से जुड़े कामकाज की लिस्ट बड़ी होती है। लेकिन जब एक महीने में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे तो फिर ट्रांजेक्शन कैसा होगा..? तो इसके लिए बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा दे रखी है। ऐसे में नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के उपयोग में इन छुट्टियों के कारण कोई परेशानी नहीं होने वाली है। आप आसानी से घर, दुकान या ऑफिस से आराम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

देखें दिसंबर में बैंकों की छुट्टियां की पूरी:

3 दिसंबर (शुक्रवार) : गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर (मंगलवार) : मेघालय में बैंकों का अवकाश रहेगा।
18 दिसंबर (बुधवार) : मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर (गुरुवार) : गोवा में बैंकों का अवकाश रहेगा।
24 दिसंबर (गुरुवार) : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर (बुधवार) : क्रिसमस के दिन पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर (गुरुवार) : कुछ राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा।
27 दिसंबर (शुक्रवार) : कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर (सोमवार) : मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर (मंगलवार) : मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा देशभर की बैंकों में दिसंबर पांच रविवार (1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर) को बैंकों का अवकाश रहेगा। जबकि 14 और 18 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के चलते भी बैंक की छुट्टी रहेगी। ऐसे में आप जब भी इस दौरान बैंक जाए तो छुट्टियों के इस कैलेंडर को चेक कर लेवें। इससे आपको परेशानी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में बड़ा उछाल, चांदी की रेट 93,000 के पार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो