Exit Polls Impact on Market: एग्जिट पोल का कितना पड़ेगा शेयर बाजार पर असर..? कुछ ऐसी रही 2019 में स्टॉक मार्केट की चाल
Exit Polls Impact on Market: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातों चरणों की मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद देश के तमाम टीवी चैनल्स अपने-अपने एग्जिट पोल (Exit Polls Impact on Market) दिखाने लग गए। अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के दावों के मुताबिक देश में एक बार फिर मोदी सरकार आने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल सभी को 4 जून का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। लेकिन इससे पहले 3 जून का दिन शेयर बाजार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें शेयर बाजार पर भी टिकी हुई हैं। एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट की क्या चाल रहेगी..? ये देखने वाली बात होगी....
Exit Poll का बाजार पर पड़ेगा कितना असर..?
तमाम एग्जिट पोल एक बार फिर NDA कि सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। पीएम मोदी के पिछले दो कार्यकाल में देश के स्टॉक मार्केट ने खूब तरक्की की है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के आधार पर शेयर बाजार के जानकार अपनी-अपनी राय बता रहे हैं। राजस्थान फर्स्ट ने भी जब इसको लेकर शेयर मार्केट के जानकारों से बात की तो उन्होंने सोमवार को शेयर बाजार में बंपर उछाल की बात कहीं। कुछ जानकारों ने बताया कि इसका बाजार पर फिलहाल मामूली असर पड़ेगा, लेकिन 4-5 साल में शेयर बाजार का मार्केट कैप 10 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू सकता है। अब हकीकत का पता तो समय आने पर ही चलेगा लेकिन ये तय है कि सोमवार को शेयर बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
कुछ ऐसी रही 2019 में स्टॉक मार्केट की चाल:
2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश में कई बड़े आर्थिक बदलाव हुए थे। मोदी सरकार बनने के बाद कई विदेशी कंपनियों ने भी भारतीय बाजार में निवेश किया था। इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला था। 2019 के चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का चुनाव 17 मई 2019 को हुआ था। इसके बाद एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार का अनुमान लगाया गया। 17 मई को एग्जिट पोल के दिन सेंसेक्स 37,930 पर बंद था। इसके बाद जब बाजार खुला तो सेंसेक्स 1,42O अंकों की बड़ी तेजी देखने को मिली।
सोने-चांदी की कीमत में हो सकता है बदलाव:
एग्जिट पोल ने एक बार फिर मोदी सरकार के काम पर मुहर लगा दी। तमाम सर्वे में NDA की प्रचंड जीत का दावा किया जा रहा है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक सोमवार को स्टॉक मार्केट को बूस्ट मिल सकता है। शेयर बाजार के साथ लोगों की नज़रें सोने-चांदी की कीमतों पर भी रहेगी। पिछले काफी समय से सोने-चांदी के भाव में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में एक बार फिर अनुमान जा रहा है कि सोमवार को जब मार्केट ओपन होगा तो सोने-चांदी के दामों में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।
Disclaimer: शेयर बाजार और सोना और चांदी में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना
.