• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gold Prices Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, धनतेरस से पहले इतना सस्ता हुआ सोना..?

Gold Prices Today: पिछले कई दिनों से सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा था। सोने-चांदी की रेट रिकॉर्ड स्तर को छू गई है। सोने का भाव (Gold Prices Today) प्रति 10 ग्राम 81 हज़ार को पार...
featured-img

Gold Prices Today: पिछले कई दिनों से सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा था। सोने-चांदी की रेट रिकॉर्ड स्तर को छू गई है। सोने का भाव (Gold Prices Today) प्रति 10 ग्राम 81 हज़ार को पार कर गया था। वहीं चांदी के दाम प्रति किलो एक लाख के ऊपर पहुंच गया। अब धनतेरस से पहले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सोमवार को मार्केट ओपन होने साथ ही सोने-चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इससे धनतेरस पर लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

सोना 300 रूपये टूटा:

अगर बात करें सोने-चांदी के दामों की तो सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 300 रूपये कम हो गया है। MCX एक्सचेंज के भाव के मुताबिक सोने की 10 ग्राम की रेट 78,300 रूपये के करीब चल रही है। लेकिन सराफा बाजार में हाज़िर में सोने के भाव 2 हज़ार की बढ़ोतरी के साथ चुकाने पड़ रहे हैं।

चांदी 1 हज़ार रुपए टूटी:

सोने के साथ चांदी के भाव भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते भाव के चलते चांदी के दाम एक किलो एक लाख के पार चले गए थे। हालांकि अब इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली हैं। सोमवार को चांदी के भाव एक हज़ार रुपए टूटकर खुले हैं।

धनतेरस तक होगी और बढ़ोतरी..?

बता दें अब सोने की रेट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई है। नवरात्रि की शुरुआत में ही सोने की रेट सर्वकालिक उच्च स्तर पर जा पहुंची है। ऐसे में धनतेरस तक होगी और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। सराफा कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि धनतेरस तक सोने के भाव 80 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक रह सकते हैं ।

ये भी पढ़ें: सोने के दामों में 2 हज़ार की बढ़त!, 75 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंचा भाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो