• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gold Silver Price: सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, दो दिन में 2700 रूपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Silver Price: सोने चांदी के दामों में अस्थिरता बनी हुई हैं। पिछले सप्ताह सोने के भाव में चार हज़ार की तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन इस कारोबार सप्ताह (Gold Silver Price) के पहले दो दिन में सोने के...
featured-img

Gold Silver Price: सोने चांदी के दामों में अस्थिरता बनी हुई हैं। पिछले सप्ताह सोने के भाव में चार हज़ार की तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन इस कारोबार सप्ताह (Gold Silver Price) के पहले दो दिन में सोने के भाव में करीब 3 हज़ार की बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को भी सोने के दामों में भारी कटौती देखने को मिल रही है। सोने के साथ चांदी के दाम में भी बड़ी कमी देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं आज क्या हैं सोने-चांदी की ताज़ा रेट...

दो दिन में 2700 रूपये सस्ता हुआ गोल्ड:

पिछले सप्ताह सोने-चांदी के दामों में जो बढ़ोतरी हुई थी। वो इस कारोबार सप्ताह के पहले दो दिन में ही कवर हो गई। जहां सोमवार को सोने के भाव में 1400 रूपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई थी। जबकि मंगलवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही 1300 रूपये की गिरावट के साथ शुरू हुए। ऐसे में सोमवार और मंगलवार को दो दिन में सोने के 10 ग्राम के भाव में 2700 रूपये की कमी दर्ज हुई थी। इससे पहले सोने के भाव पिछले सप्ताह में 80 हज़ार के पार चले गए थे। जयपुर के सराफा बाजार में सोना फिलहाल 77,600 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हाज़िर भाव में मिल रहा है।

चांदी 3 हज़ार रूपये टूटी:

सोने के अलावा चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चांदी के भाव में दो दिन में 3 हज़ार रूपये तक की गिरावट हो गई है। फिलहाल जयपुर सराफा बाजार में एक किलो चांदी के भाव 90 हज़ार के करीब चल रहे हैं। जो पिछले सप्ताह 93 हज़ार तक पहुंच गए थे। जिस तरह पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव चल रहे हैं उसको देखते हुए कहा जा सकता हैं कि इसके दामों में कमी के ही आसार बन रहे हैं। इस कारोबार से जुड़े कई लोगों का मानना हैं कि सोने के भाव फिर 70 हजार तक नीचे आ सकते हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 76,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 76,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 76,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में बड़ा उछाल, चांदी की रेट 93,000 के पार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो