Gold Silver Price: शादियों के सीजन ने बढ़ाई सोने-चांदी की कीमत, जानें 10 ग्राम गोल्ड की रेट
Gold Silver Price: सोने-चांदी में पिछले कुछ महीनों से काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिवाली से पहले सोने और चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए थे। इसके बाद इन दोनों कीमती धातुओं (Gold Silver Price) रेट में कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब इस सप्ताह एक बार फिर सोने-चांदी के दाम आसमान को छूने लगे हैं। सोमवार को मार्केट खुलने के साथ ही नए भाव सामने आएंगे। अगर बात करें आज के भाव की तो सोना शुक्रवार को 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
शादियों के सीजन ने बढ़ाई कीमत:
बता दें अक्सर दिवाली के सीजन के बाद सोने-चांदी की कीमत में कमी देखने को मिलती है। लेकिन इस बार दिवाली जाने के साथ ही शादियों की सीजन शुरू हो गई है। जिसके चलते सोने-चांदी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सोने की बढ़ती मांग के कारण कीमत पर भी बड़ा असर देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल 10 ग्राम सोने के भाव 79,900 रुपये तक पहुंच गए हैं।
दो दिन में बढ़े 800 रुपए:
कारोबार सप्ताह के आखिरी दो दिन यानी गुरूवार और शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत फिर बढ़ गई। इससे पहले चांदी के भाव में 3 हज़ार प्रति किलो की कमी देखने को मिली थी। जबकि सोने के भाव भी 79 हज़ार के आस-पास चले गए थे। लेकिन एक बार फिर दो दिन में उछाल देखने को मिला। अगर बात की जाए चांदी की तो इसमें 800 रुपये की तेजी के साथ भाव 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचगए हैं। शुक्रवार को सोना 500 रुपये महंगा हो गया। एक बार फिर सोने के भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गए।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 79,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 79,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 79,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में बड़ा उछाल, चांदी की रेट 93,000 के पार
.