सोना-चांदी के भाव में फिर बड़ी गिरावट, जानें आज कितनी हैं 10 ग्राम सोने की रेट..?
Gold Silver Price: पिछले काफी समय से सोने-चांदी के भाव स्थिर नहीं चल रहे हैं। कभी सोने के भाव में तेज़ी दर्ज की जाती हैं तो कभी गिरावट देखने को मिलती है। ऐसे में एक बार फिर सोने-चांदी की रेट से ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वैसे रविवार को सोने के इंटरनेशनल भाव (Gold Silver Price) ओपन नहीं होते हैं, लेकिन इसके बावजूद सराफा बाजार में शुक्रवार के बंद भाव के आधार पर बिकवाली और खरीदारी होती हैं।
सोना-चांदी के भाव में फिर बड़ी गिरावट:
बता दें आज सराफा बाजार में सोने के भाव में 150 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही हैं। जबकि चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट हुई हैं। अगर बात करें सोने के हाज़िर भाव की तो 24k सोने के रेट प्रति 10 ग्राम 78,500 रूपये के आस-पास चल रही है। जबकि चांदी में एक हज़ार रूपये की गिरावट के साथ प्रति किलो के भाव 90 हज़ार को छू गए हैं।
मलमास लगने के बाद से भाव में गिरावट:
बता दें हिन्दू धर्म में मलमास के दौरान शादियों की सीजन नहीं होती हैं। ऐसे में बाजार में सोने-चांदी की मांग में भी कमी आती है। ऐसे में भारतीय बाजार में सोने की कम मांग के चलते भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। आज फिर सोना और चांदी के भावों में गिरावट आई है। सराफा बाजार के जानकारों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सोने और चांदी के भाव में और कमी देखने को मिल सकती है।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर जेफ बोजस करेंगे शादी, जानें शादी से जुड़ी ख़ास जानकारी...
.