Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड...
Gold Silver Rate Today: इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कम मांग के रुख से सोने की कीमतों में एक बार फिर मामूली गिरावट देखने को मिली। सराफा बाजार में मंगलवार (11 जून ) सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम सोने में 150 रूपये की कमी देखने को मिली। दिल्ली के सराफा मार्केट में सोने की कीमत (Gold Silver Rate Today) 150 रुपये की कमी के साथ 71800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। इससे पहले सोने का भाव 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। अगले कुछ दिनों में भी सोने-चांदी की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है।
2 हज़ार तक कम हुए भाव:
पिछले हफ्ते सोने की रेट में काफी कमी देखने को मिली थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते भारतीय बाजार में भी सोने की चमक फीकी पड़ गई। अगर पिछले हफ्ते के भाव पर नज़र डाले तो इसमें करीब 2 हज़ार रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है। इससे सोने की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को काफी फायदा हुआ है। पिछले महीने सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर पर यानी 76000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए थे।
चांदी की भी चमक पड़ी फीकी:
बता दें सोने के साथ-साथ चांदी के भावों में भी बड़ी गिरावट जारी है। पिछले महीने चांदी के भाव 97 हज़ार तक के आंकड़ें को छू गए थे। लेकिन अब इसमें प्रति किलोग्राम 10 हज़ार रुपए तक की गिरावट हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में काफी गिरावट होने के चलते चांदी का भाव 88 हज़ार प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गया है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का होगा असर:
सराफा कारोबारी अगले कुछ दिनों में सोने की कीमत में बड़े उतार-चढ़ाव का संकेत बता रहे हैं। उनका मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का असर सोने की कीमतों पर भी पड़ सकता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में होने वाले निर्णय का अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी असर देखने को मिलता है। ऐसे में सराफा कारोबारियों को अगले कुछ दिनों में सोने के दामों में गिरावट के आसार लग रहे हैं।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के हाज़िर भाव...
दिल्ली- 71,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 70,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 70,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना
.