• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा उछाल, जानिए आज कितना महंगा हुआ सोना...

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में हर दिन बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने के दामों में गुरुवार को बड़ी बढ़त देखने को मिली। इससे सोने (Gold Silver Rate Today) की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को...
featured-img

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में हर दिन बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने के दामों में गुरुवार को बड़ी बढ़त देखने को मिली। इससे सोने (Gold Silver Rate Today) की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। अगर बात करें गुरुवार को गोल्ड की रेट में हुई बढ़ोतरी की तो मार्केट ओपन होने के साथ बढ़त देखने को मिली है। फिलहाल प्रति 10 ग्राम सोने की रेट में 300 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरुवार को देश के तमाम सराफा बाजार में सोने का हाज़िर भाव 72 हज़ार के पार पहुंच गया है। चलिए जानते हैं 22K और 24 कैरेट सोने की लेटेस्ट रेट….

आज कितना महंगा हुआ सोना...?

सोने की रेट में गुरुवार को बड़ी बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार को MCX एक्सचेंज पर सोने की रेट में करीब 300 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़त हुई है। फिलहाल MCX एक्सचेंज पर प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 72030 रुपए के आस-पास ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले सोने के भाव 71806 रुपए तक चले गए थे। सराफा बाजार में गुरुवार को 22K सोने का प्रति 10 ग्राम दाम 66, 100 रुपए भाव चल रहा है। जबकि 24K गोल्ड के लिए प्रति 10 ग्राम 72,200 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

चांदी के दामों में 1500 रुपए की बढ़त:

सोने के कीमत के साथ ही चांदी की रेट चलती है। गुरुवार को चांदी की कीमत ने भी अपनी चमक दिखाई है। सराफा बाजार में गुरुवार को 1 किलोग्राम चांदी के दाम 92, 900 रुपए चल रहा है। जबकि इससे पहले एक किलो चांदी की कीमत 88 हज़ार के निचले स्तर को छू गए थे। सराफा कारोबारियों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में सोने-चांदी के दाम स्थिर रहने की उम्मीद है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो