Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के भाव पिछले दो महीने से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। फिलहाल इन दोनों कीमती धातुओं के भाव (Gold Silver Rate Today) में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी है। पिछले दो दिन से सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को भी सराफा बाजार में सोने की कीमत में करीब 300 रूपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली है। जबकि चांदी के भाव में 1500 रूपये की गिरावट दर्ज की गई है।
सोने की कीमत में बड़ी गिरावट:
बुधवार के बाद सोने के भाव में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को सोने के भाव में एक समय 400 रूपये तक की गिरावट देखी गई। लेकिन शाम होते-होते सोना मजबूत होने लगा। फिलहाल सोने के भाव में 200 रुपये की गिरावट चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में थोड़ी कमी और देखने को मिल सकती है।
चांदी का भाव 92 हजार रुपये किलो तक पहुंचा:
बता दें चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से बड़ी उछाल देखने को मिल रहा था। तीन दिन पहले चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई थी। चांदी की कीमतों में अब गिरावट शुरू हो गई है। MCX (Multi Commodity Exchange) पर भाव 95000 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ गए है। जबकि इससे पहले चांदी की कीमत 96 हज़ार को पार कर गई थी। सराफा बाजार में चांदी की 92 हज़ार हाज़िर भाव पर बिक्री हुई।
2024 में चांदी के भाव...
जनवरी 2024 - 75000 रुपये प्रति किलोग्राम
फरवरी 2024 - 72400 रुपये प्रति किलोग्राम
मार्च 2024 - 78300 रुपये प्रति किलोग्राम
अप्रैल 2024 - 86100 रुपये प्रति किलोग्राम
मई 2024 - 96400 रुपये प्रति किलोग्राम
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना
.