• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, जानिए आज के ताज़ा भाव..

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। इस महीने की शुरुआत से ही सोने के भाव (Gold Silver Rate Today) में लगातार वृद्धि देखने को मिली है।...
featured-img

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। इस महीने की शुरुआत से ही सोने के भाव (Gold Silver Rate Today) में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि आज सोने और चांदी के भाव में गिरावट हुई है। सराफा बाजार में गुरुवार यानी आज सोने और चांदी (Gold Silver Rate Today) के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम करीब 600 रूपये की कमी देखी गई। दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोना हाज़िर में 73,000 रुपये तक बेचा गया।

कई दिनों बाद हुई बड़ी गिरावट:

बता दें कि मई महीने की शुरुआत से ही सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं। सराफा बाजार में एक समय हाज़िर सोना 76 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक बिक गया था। कई दिनों बाद सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी और भाव में गिरावट देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी। गुरूवार को सोने के भाव में 600 रूपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है।

चांदी में भी बड़ी गिरावट:

बता दें गुरुवार को सराफा बाजार में सोने की कीमत में कमी देखने को मिली। MCX पर सोने का भाव 600 (करीब 1.94%) कमी के साथ 72,700 रुपए पहुंच गया है। बुधवार को MCX पर सोने का भाव 73,616 प्रति 10 ग्राम रहा था। लेकिन गुरूवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। MCX पर सोने का भाव 73,300 तक चला गया था। फिलहाल यह भाव 73,060 पर ट्रेडिंग कर रहा है। जबकि चांदी के दामों में गुरूवार को 3000 रूपये प्रति किलो की कमी देखने को मिली है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 72,270 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 72,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो