Gold Silver Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में बड़ी गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड..
Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में लगातार दो दिन से बड़ी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। हालांकि पिछले कई कारोबारी सत्रों में सोने के भाव (Gold Silver Rate Today) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। इसी बीच शुक्रवार को सोने के दामों में फिर गिरावट देखने को मिली। दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम करीब 500 रूपये की गिरावट देखी गई। दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोना हाज़िर में 72,000 रुपये तक बेचा गया।
लगातार दूसरे दिन हुई गिरावट:
बता दें कि सोने की कीमत पिछले काफी समय से स्थिर नहीं है। पिछले दो दिनों की बात करें तो इस दौरान सोने के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को जहां सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 600 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई वहीं, शुक्रवार को इसमें 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल दो दिनों से सोने की चमक फीकी पड़ती नज़र आ रही है।
चांदी की कीमत में बढ़ोतरी:
बता दें कि गुरुवार को सोने-चांदी के दामों में कमी देखने को मिली। शुक्रवार को सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली लेकिन चांदी की कीमत में 700 रूपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। MCX पर सोने का भाव 500 (करीब 1.80%) कमी के साथ 72,000 रुपए पहुंच गया है। गुरुवार को MCX पर सोने का भाव 72,600 प्रति 10 ग्राम रहा था।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना
.