Home Loan SBI: भारतीय स्टेट बैंक ने बढ़ाया होम लोन पर ब्याज, अब ग्राहकों की EMI पर पड़ेगा ये असर
Home Loan SBI: हाल ही में आरबीआई की MPC मीटिंग में रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं करने का फैसला लिया गया था। इससे होम लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI (Home Loan SBI) पर कोई असर नहीं पड़ा था। लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। एसबीआई ने होम लोन के ब्याज में बढ़ोतरी कर दी। बता दें SBI द्वारा बढ़ाई गई ब्याज दर के बाद मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लेंडिंग रेट में 0.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अब ग्राहकों की EMI पर पड़ेगा ये असर:
जब बैंक अपनी होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करती है तो इसका सीधा असर ग्राहकों की EMI पर पड़ता है। आरबीआई की रेपो रेट में बदलाव होने पर भी EMI पर प्रभाव देखने को मिलता है। बता दें एसबीआई का एक साल का एमसीएलआर (MCLR) 8.65 प्रतिशत से बढक़र 8.75 प्रतिशत हो गया है। MCLR के तहत ऑटो लोन, होम लोन सहित तमाम रिटेल लोन आते हैं। ऐसे में अब ग्राहकों को EMI अधिक चुकानी पड़ेगी।
एमसीएलआर पर कितना असर..?
- एक साल एमसीएलआर अब 8.65% से बढ़कर 8.75% हो गया
- ओवरनाइट MCLR अब 8.00% से बढ़कर 8.10% हो गया
- 1 महीने एमसीएलआर अब 8.20% से बढ़कर 8.30% हो गया
- 3 महीने एमसीएलआर अब 8.20% से बढ़कर 8.30% हो गया
- 6 महीने एमसीएलआर अब 8.55% से बढ़कर 8.65% हो गया
रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव:
हाल ही में हुई आरबीआई MPC बैठक का लोन धारकों को काफी इंतज़ार था। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बैठक के नतीजों के बारे में लोगों को बताया था। रेपो रेट स्थिर रहने से लोन धारकों की लोन ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा। रिजर्व बैंक ने आखिरी बार फरवरी 2023 में ब्याज दर में संशोधन करते हुए इसे 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। रिवर्स रेपो रेट (रिवर्स रेपो रेट) की बात करें तो यह 3.35% होगी, स्थायी जमा सुविधा दर 6.25% होगी।
ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव
.