• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

देश की GDP में आई भारी गिरावट, RBI गवर्नर ने दिया बड़ा बयान

India GDP Highlights: आर्थिक मंदी से पूरी दुनिया को ही सामना करना पड़ रहा हैं। भारत में भी इसका असर देखने को मिला हैं। देश में हो रहे विकास कार्यों के बीच विकास दर (India GDP Highlights) को तगड़ा झटका...
featured-img

India GDP Highlights: आर्थिक मंदी से पूरी दुनिया को ही सामना करना पड़ रहा हैं। भारत में भी इसका असर देखने को मिला हैं। देश में हो रहे विकास कार्यों के बीच विकास दर (India GDP Highlights) को तगड़ा झटका लगा हैं। पिछले एक साल से ज्यादा समय के बाद पहली बार देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में भारी गिरावट देखने को मिली हैं। बता दें अप्रैल-जून 2024-25 की तिमाही में GDP (विकास दर) कम होकर 6.7 प्रतिशत रह गई है। अगर बात करें पिछले साल इसी तिमाही की तो यह 7.8 प्रतिशत पर थी।

कृषि सेक्टर में बड़ा झटका:

भारत एक कृषि प्रधान देश हैं। ऐसे में सकल घरेलू उत्पाद में आई बड़ी गिरावट को कृषि सेक्टर से भी जोड़कर देखा जा रहा हैं। पिछले एक साल में कृषि सेक्टर में काफी गिरावट देखने को मिली हैं। अप्रैल-जून 2023-24 की पहली तिमाही की 4.2 प्रतिशत के मुकाबले प्रैल-जून 2024-25 की तिमाही में जीडीपी में तक़रीबन 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हुई हैं। इसकी विकास दर घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत पर पहुंच गई।

अन्य सेक्टरों की कैसी स्थिति..?

बता दें भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में भारी गिरावट आर्थिक मंदी की ओर संकेत कर रही हैं। कृषि सेक्टर के अलावा व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण में भी अच्छे संकेत दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि विद्युत सेक्टर सबसे ज्यादा अच्छा परिणाम देखने को मिला। इस सेक्टर में कादि अच्छी ग्रोथ देखने को मिली हैं।

चिंता की कोई बात नहीं: RBI गवर्नर

GDP में भारी गिरावट के बाद आरबीआई के गवर्नर का बड़ा बयान सामने आया हैं। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में कमी को लेकर कहा कि ''GDP में गिरावट से चिंता की कोई बात नहीं है।'' बता दें सकल घरेलू उत्पाद में हुई इतनी गिरावट का शायद आरबीआई को भी अनुमान नहीं था। RBI ने इस बार GDP के 7.1 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी।

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो