• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

LPG Cylinder Price: नए साल पर जनता को बड़ी राहत, LPG सिलेंडर के दाम हुए कम

LPG Cylinder Price: नए साल पर आम जनता के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। एलपीजी सिलेंडर के दाम नए साल के पहले दिन कम हुए हैं। यह इस साल के आगे आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत माने...
featured-img

LPG Cylinder Price: नए साल पर आम जनता के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। एलपीजी सिलेंडर के दाम नए साल के पहले दिन कम हुए हैं। यह इस साल के आगे आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं। बता दें तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम में बदलाव करती है। जनवरी के इस महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर के 14 रुपए 50 पैसे की कटौती हुई है। हालांकि ये कटौती घरेलू सिलेंडर में ना होकर 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है।

कमर्शियल सिलेंडर अब 1804 रुपए का हुआ:

बता दें तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन कमर्शियल सिलेंडर खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। प्रत्येक राज्य में कमर्शियल सिलेंडर करीब 14 रुपए सस्ता हो गया है। अगर बात करें दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत की तो 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1804 रुपए का मिलेगा। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की रेट में 14 रुपए 50 पैसे की कटौती हुई है।

पिछले महीने बढ़े थे एलपीजी सिलेंडर के दाम:

बता दें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले काफी समय से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में उतर-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। पिछले महीने दिसंबर 2024 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। उससे पहले नवंबर महीने में भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ था। बता दें सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीाख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम...

दिल्‍ली- 1804 रुपए
मुंबई- 1756 रुपये
कोलकाता- 1966 रुपये
पटना- 2057 रुपए
चेन्‍नई- 1966 रुपए

ये भी पढ़ें: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर जेफ बोजस करेंगे शादी, जानें शादी से जुड़ी ख़ास जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो