LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को लगा महंगाई का झटका!, LPG सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोत्तरी
LPG Cylinder Price Hike: देश में हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। महीने की एक तारीख को लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान LPG सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) के दामों में होने वाले बदलाव पर रहती है। अगस्त 2024 की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बता दें गैस मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमत में 8 से 9 रुपए का इजाफा किया है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है।
कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोत्तरी:
बता दें हर महीने गैस कंपनियां सिलेंडर के दामों में बदलाव करती है। एक बार फिर कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमत में बदलाव देखने को मिला है। बता दें अलग-अलग शहरों में आज से कमर्शियल LPG सिलेंडर 7-9 रुपए महंगा हो गया है। बीते चार महीनों से इसके दामों में कटौती की जा रही थी। लेकिन इस बार जनता को महंगाई का झटका लगा है। यह कीमत आज यानी एक अगस्त से लागू होगी। दिल्ली में 19 किलोग्राम के LPG सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए की की बढ़ोत्तरी के बाद 1653 रुपए हो गई है।
4 महीने कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़े:
बता दें पिछले चार महीने से कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में कमी देखने को मिल रही थी। पिछले महीने जुलाई की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपए की कमी हुई थी। उससे पहले जून महीने की पहली तारीख को और मई महीने की पहली तारीख को भी 19 रुपए की कटौती देखने को मिली थी। वहीं अप्रेल महीने की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 30 रुपए की गिरावट हुई थी। अब चार महीने के अंतराल के बाद सिलेंडर के दाम में 8-9 रुपए का इजाफा देखने को मिला है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव:
कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोत्तरी से आम आदमी को झटका जरूर लगा है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं होने से थोड़ी राहत भी मिली है। बता दें मार्च महीने के बाद से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत है। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की बड़ी कटौती की थी।
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना
.