• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mobile Recharge Plan Hike: जियो-एयरटेल के बाद VI के टैरिफ प्लान महंगे, कुछ इस तरह होगी नई कीमतें

Mobile Recharge Plan Hike: देशभर की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। अब मोबाइल उपभोक्ताओं को टैरिफ प्लान (Mobile Recharge Plan Hike) के लिए पहले के मुकाबले 20 फीसदी रुपए तक का अधिक भुगतान...
featured-img

Mobile Recharge Plan Hike: देशभर की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। अब मोबाइल उपभोक्ताओं को टैरिफ प्लान (Mobile Recharge Plan Hike) के लिए पहले के मुकाबले 20 फीसदी रुपए तक का अधिक भुगतान करना पड़ेगा। सबसे पहले जियो ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, उसके बाद एयरटेल और VI ने भी मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। जियो और एयरटेल के मोबाइल टैरिफ प्लान की बढ़ी कीमत 3 जुलाई से लागू होगी। जबकि VI ने इसके लिए 4 जुलाई तक का समय दिया है।

एयरटेल में कुछ इस तरह होगी नई कीमत:

बता दें सबसे पहले जियो ने अपने मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। लेकिन अब जियो के साथ-साथ एयरटेल ने भी अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। एयरटेल मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें महंगी होने के बाद अनलिमिटेड वॉइस प्लान के तहत अब 179 रुपए वाले प्लान की कीमत 199, 455 रुपए वाले टैरिफ प्लान की कीमत अब 509 रुपए और 1799 वाले प्लान की कीमत अब 1999 रुपए हो गई है।

वोडाफोन-आइडिया ने भी बढ़ा दिए दाम:

देशभर में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं, जिनकी मोबाइल सिम उपभोक्ताओं की संख्या करोड़ों में हैं। अब अचानक 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा हैं। जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया ने भी 4 जुलाई से मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसके लिए अब 199 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

सालाना प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी:

बता दें सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। यह बदलाव एक महीने के प्लान से लेकर सालाना प्लान तक देखने को मिला है। पहले सालाना प्लान के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं को 2899 रुपये चुकाने पड़ रहे थे। जिसकी कीमत अब बढ़कर 3499 रुपये हो गई है। इस प्लान की वैधता 365 दिन ही रहेगी। इसके साथ ही जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से दो प्लान्स को हटा दिए हैं। ये दोनों ही प्लान्स वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज थे।

यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ पुलिस का दरियादिल चेहरा, 7 दिन में ढूंढा चोरी हुआ मासूम...मां बीनती है गलियों में कचरा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो