• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Phone Pe and UPI: अब श्रीलंका में भी चलेगा PhonePe, जानें किस कंपनी के साथ मिलकर लांच की गई UPI सर्विस

Phone Pe and UPI : दिल्ली। डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर भारत में चल रही क्रांति का फायदा अब दूसरे देशों को भी होने लगा है। इस दिशा में फोन-पे ने श्रीलंका की यात्रा करने वाले उसके ऐप यूजर्स को लंकापे...
featured-img
PhonePe collaborates with LankaPay to promote UPI payment acceptance in Sri Lanka

Phone Pe and UPI : दिल्ली। डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर भारत में चल रही क्रांति का फायदा अब दूसरे देशों को भी होने लगा है। इस दिशा में फोन-पे ने श्रीलंका की यात्रा करने वाले उसके ऐप यूजर्स को लंकापे क्यूआर मर्चेंट पर UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) का इस्तेमाल कर पेमेंट करने की सुविधा देना शुरू कर दिया है।

इससे हमारे देश के फोन-पे इस्तेमाल करने वाले लोगों को तो लाभ मिलेगा ही, उनके अलावा ट्रांजेक्शन के कमिशन का फायदा लंकापे क्यूआर मर्चेंट को भी मिलेगा। इसके अलावा यूपीआई तकनीक का इस्तेमाल अब लंकापे क्यूआर मर्चेंट कंपनी भी कर सकेगी। इससे कंपनी के ट्राजेक्शन के लिए भारतीय तकनीक की मदद भी मिलेगी और इससे इसका ट्रांजेक्शन और भी आसान होगा।

बता दें कि भारत की दिग्गज थर्ड पार्टी यूपीआई एप्लीकेशन बेस्ड कंपनी फोन पे ने श्रीलंका में अपनी सर्विस शुरू कर दी है। फोन-पे (Phone Pe and UPI ) ने श्रीलंका में लंकापे (LankaPay) के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों के बीच शुरू की गई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विस से भारतीय पर्यटकों के लिए काफी आसानी होगी। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

लोग QR कोड से कर सकेंगे पेमेंट

लॉन्चिंग प्रोग्राम में के दौरान PhonePe ने कहा कि श्रीलंका की यात्रा करने वाले उसके ऐप यूजर्स लंकापे क्यूआर मर्चेंट पर UPI (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं। यूजर्स लंकाक्यूआर कोड को स्कैन करके बिना कैश के या करेंसी एक्सचेंज कराए सेक्योर और जल्दी पेमेंट कर सकते हैं। (Phone Pe and UPI ) मर्चेंट के अकाउंट में बैलेंस भारतीय करेंसी में डेबिट किया जाएगा जो करेंसी एक्सचेंज रेट को दिखाती है।

भारतीय पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि दोनों देशों के बीच इस साझेदारी कार्यक्रम में भारत के हाई कमिश्नर संतोष झा और सेंट्रल बैंक ऑफ श्री लंका (Central Bank of Sri Lanka) के गवर्नर पी. नंदलाल वीरसिंघे समेत कई बैंकिंग अधिकारी और पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनियों के कई दिग्गज पदाधिकारी मौजूद रहे।

लांचिंग कार्यक्रम के दौरान हाई कमिश्नर संतोष झा ने कहा कि फेमस डिजिटल पेमेंट सिस्टम Phone Pe की श्रीलंका में लॉन्चिंग के बाद भारत से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। (Phone Pe and UPI ) उन्होंने श्रीलंकाई कंपनियों से होटल बुकिंग, कैब बुकिंग और डिलीवरी सर्विस में इनोवेशन के लिए यूपीआई स्टैक बनाने के लिए कंपनियों से जुड़ने की अपील की।

बता दें कि (Phone Pe and UPI ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ संयुक्त रूप से 12 फरवरी को लंकापे के सहयोग से श्रीलंका में यूपीआई सर्विस का अनावरण किया था।

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो