PM Kisan Nidhi Yojana: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त
PM Kisan Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के एक महीने के अंदर ही देश के किसानों को बड़ी राहत दी है। पीएम मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे (PM Kisan Nidhi Yojana) पर काशी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मलेन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।
9.26 करोड़ किसानों को मिला इसका लाभ:
मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल किसानों के हित में कई बड़ी योजना का आरंभ हुआ। इसी में पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत भी हुई थी। इस योजना के तहत सरकार किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष ₹6,000 तक देती है। बता दें इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपए 3 किस्तों के प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं। पीएम मोदी मंगलवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली क़िस्त जारी करेंगे।
राजस्थान के इतने लाख किसानों को मिला लाभ:
बता दें इस योजना के तहत देश के अलग-अलग राज्यों के किसानों को पीएम किसान निधि योजना का लाभ मिलता है। अगर बात करें राजस्थान के किसानों की तो यहां करीब 57 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा। पीएम मोदी आज देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपए राशि जारी करेंगे।
राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी:
बता दें प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत के केंद्र सरकार से किसानों को छह हज़ार की सहायता मिलती है। जबकि इस योजना में अब राज्य सरकार भी अपनी तरफ से किसानों को प्रति वर्ष एक किस्त यानी 2 हज़ार अलग से देगी। इसके बाद प्रदेश के 57 लाख किसानों के खातों में 6000 के बजाय 8 हज़ार रुपए ट्रांसफर होंगे।
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना
.