• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर लिस्ट में पहले नंबर पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, पढ़ें पूरी खबर

RBI Governor Shaktikanta Das: आरबीआई लगातार बैंकिंग क्षेत्र में कई कार्य कर रही है। इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर की मैनेजमेंट जैसे कई कार्य शामिल है। अब आरबीआई (RBI Governor Shaktikanta Das) को लेकर एक बड़ी खबर...
featured-img

RBI Governor Shaktikanta Das: आरबीआई लगातार बैंकिंग क्षेत्र में कई कार्य कर रही है। इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर की मैनेजमेंट जैसे कई कार्य शामिल है। अब आरबीआई (RBI Governor Shaktikanta Das) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का नाम लगातार दूसरे साल केंद्रीय बैंकरों की लिस्ट में पहले स्थान पर आया है। इसकी जानकारी आरबीआई ने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) के जरिए दी।

कौन देता हैं ये रेटिंग...?

अब लोगों के के जेहन में सबसे पहले ये ही सवाल आया हैं कि आखिर टॉप सेंट्रल बैंकर लिस्ट में ये रेटिंग देता कौन हैं..? तो आपको बता दें अमेरिका की ‘ग्लोबल फाइनेंस’ हर साल इसकी रेटिंग जारी करती हैं। इस बार अमेरिका की ‘ग्लोबल फाइनेंस’ केंद्रीय बैंकरों की लिस्ट में पहले स्थान पर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को रखा है। इससे पहले भी आरबीआई गवर्नर को ये उपलब्धि मिल चुकी है। गवर्नर शक्तिकांत दास ‘ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024’ में दूसरी बार ‘ए प्लस’ की रेटिंग मिली है।

क्या होता हैं रेटिंग का आधार:

अमेरिका की ‘ग्लोबल फाइनेंस’ दुनियाभर की बैंकों को लेकर यह रिपोर्ट पेश करती हैं। इसके अंतर्गत कई चीज़ों का अध्ययन किया जाता है। कुछ फेक्टर्स हैं जिनके आधार पर रेटिंग दी जाती हैं। इसमें महंगाई पर नियंत्रण, इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर की मैनेजमेंट को आधार माना जाता है। ‘ग्लोबल फाइनेंस’ कई चीज़ों को आधार मानते हुए 'ए' से लेकर 'एफ' तक रेटिंग देती है। सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले को 'ए' और सबसे विफल रहने वाले को 'एफ' रेटिंग दी जाती है। बता दें ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की शुरुआत अमेरिका में साल 1994 में शुरू हुई थी। इसके तहत दुनिया के 101 देशों के केंद्रीय बैंक प्रमुखों का मूल्यांकन किया जाता है।

इस बार इनको मिली ‘ए प्लस’ रेटिंग

1. शक्तिकान्त दास - (भारत)
2. क्र‍िश्‍च‍ियन केटल थॉमसन - (डेनमार्क)
3. थॉमस जॉर्डन - (स्विटजरलैंड)

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो