Stock Market Tips: शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिल सकता है अच्छा मुनाफा!
Stock Market Tips: शेयर बाजार के प्रति आजकल लोगों का काफी रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में भारतीय शेयर बाजार से लोगों ने अच्छा मुनाफा (Stock Market Tips) भी कमाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से नए निवेशक भी मार्केट में आ रहे हैं। शेयर बाजार में युवा ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं। शेयर मार्केट में कुछ रिस्क भी हैं। नए निवेशक जल्दिओ पैसा कमाने के चक्कर में अपना बड़ा घाटा कर बैठते हैं। चलिए जानते हैं शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते समय किन बातों का रखें ध्यान...
बिल्कुल लालच ना करें..
बता दें शेयर बाजार में निवेशकों को घाटा-मुनाफा दोनों उठाने पड़ते हैं। लेकिन जल्दी अमीर बनने के चक्कर में कई बार निवेशक कंगाल बन जाते हैं। बता दें जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में कई निवेशक फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) जैसे बहुत ही रिस्क वाली ट्रेडिंग करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें जल्दी मुनाफा तो मिलना मुश्किल होता हैं लेकिन उनकी सारी पूंजी को भी खतरा बन जाता है।
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करें...
शेयर बाजार का गणित जल्दी समझ में नहीं आता है। नए निवेशक लोगों की बातें सुनकर कई बार ऐसे शेयरों पर दांव लगाते हैं, जिनसे उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आप शेयर मार्किट में नए निवेशक हो तो शुरुआत में आपको इसकी गणित समझने के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा ध्यान फोकस करना होगा। क्योंकि अगर आपने किसी ऐसे शेयर पर पैसा लगा दिया और उसमें अगर गिरावट हो जाती है तो एक समय के बाद वो शेयर बाउंस बैक कर सकता है।
शेयर मार्केट की ख़बरों पर भी रखें ध्यान:
देशभर में कई ऐसी बिज़नेस न्यूज़ वेबसाइट हैं जो आपको शेयर बाजार की हर खबर से अपडेट रखती हैं। अगर किसी कंपनी की ग्रोथ रेट बढ़ती हैं तो उसके शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे ही किसी कंपनी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलेगा तो भी उसके शेयर मजबूत होंगे। वहीं अगर किसी कंपनी कानूनी मसले में फंसती है, तो उसके शेयर में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसी जानकारियों से अपडेट होते हुए ही इन्वेस्ट करें....
ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना
.