• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Vegetable Price Hike: आम जनता पर महंगाई की मार! आलू, प्याज और टमाटर की कीमत हुई दोगुनी...

Vegetable Price Hike: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जबकि कई राज्यों में लोगों को इंतज़ार है। पिछले एक महीने से ज्यादा समय से देशभर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। कई जगह तापमान...
featured-img

Vegetable Price Hike: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जबकि कई राज्यों में लोगों को इंतज़ार है। पिछले एक महीने से ज्यादा समय से देशभर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। कई जगह तापमान 50 डिग्री के पार चला गया। अब मानसून के आने से पहले ही लोगों पर महंगाई (Vegetable Price Hike) की मार पड़ने लगी है। बाजार में सब्जियों की आवक कम होने से उनके दाम आसमान छू रहे हैं। आलू, प्याज और टमाटर के साथ तमाम सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई हैं।

60 रुपए किलो हुए टमाटर के दाम:

कुछ ही दिन पहले बाजार में टमाटर की आवक काफी अच्छी थी। ऐसे में उसके भाव 20-30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रहे थे। लेकिन पिछले 3-4 दिनों में टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। फिलहाल सब्जी मंडियों टमाटर की आवक कम होने से दाम में काफी तेज़ी हो गई। अगर जयपुर की बात करें तो यहां एक किलो टमाटर के लिए 60 रुपए तक भुगतान करना पड़ रहा हैं। ऐसे में सब्जी व्यापारियों का कहना हैं कि अगर ऐसे ही टमाटर की आवक कम रही तो टमाटर की रेट और अधिक हो जाएगी।

प्याज की कीमतों में बड़ा उछाल:

ज्यादातर घरों में आजकल बिना प्याज कोई सब्जी नहीं बनाते हैं। ऐसे में जो प्याज पिछले दिनों 15 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार में आसानी से मिल रहा था। वो प्याज अब बाजार में 50 रुपए किलो तक बिकने लगा है। सब्जी मंडियों में अब प्याज की आवक भी पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। ऐसे में घरों में अब सब्जी में प्याज का तड़का लगाना महंगा हो गया है। जयपुर की सब्जी मंडी में प्याज की कीमत 40-50 रुपए किलो तक चल रही है।

आलू के भाव भी बढ़ गए:

प्याज और टमाटर की कीमत के साथ ही अब आलू की कीमत भी दोगुनी हो गई है। देशभर में कई राज्यों में आलू की काफी पैदावार होती है। लेकिन सब्जी मंडियों में आलू की आवक कम होने के चलते इसके दामों में भी तेज़ी देखने को मिली है। जयपुर में 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला आलू 35-40 रुपये प्रतिकिलो बिकने लगा है।

यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ पुलिस का दरियादिल चेहरा, 7 दिन में ढूंढा चोरी हुआ मासूम...मां बीनती है गलियों में कचरा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो