Tonk : डमी कैंडिडेट बिठाकर 100 लोगों की लगवा दी सरकारी नौकरी, मास्टर माइंड ने उगले राज
Government Recruitment Exam Fraud Tonk : टोंक। राजस्थान में सरकारी भर्तियों में किस कदर फर्जीवाड़ा हुआ है, इसके राज अब खुल रहे हैं। टोंक पुलिस की पूछताछ में मास्टर माइंड हनुमान मीना ने खुलासा किया है कि वो शिक्षक भर्ती ही नहीं कई परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठा चुका है और 100 लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है।
4 दिन के रिमांड पर मास्टर माइंड
राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में हनुमान मीना को SOG ने गिरफ्तार किया था। टोंक पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई, इसके बाद 4 दिन तक हनुमान से पूछताछ की गई। जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस बीच आरोपी हनुमान को आज CJM कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे फिर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है।
2 अन्य आरोपियों की भी तलाश
टोंक की महिला अपराध-अनुसंघान सेल की ASP गीता चौधरी के मुताबिक आरोपी हनुमान मीणा ने SI, LDC, पटवारी सहित कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में डमी केंडिडेट बिठाए। इस मामले में मोहनलाल विश्नोई और प्रवीण विश्नोई के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।(Government Recruitment Exam Fraud Tonk)
100 लोगों की लगवा दी सरकारी नौकरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी हनुमान मीणा 100 से ज्यादा लोगों को डमी कैंडिडेट्स के जरिए नौकरी दिलवा चुका है। ASP गीता चौधरी ने बताया कि आरोपी हनुमान मीणा सांचौर, जालोर, जोधपुर से डमी कैंडिडेट बुलाता था। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थी की जगह डमी कैंडिडेट बिठाकर उनसे परीक्षा दिलवाता। आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Dungarpur : सरकारी हेडमास्टर छात्राओं से करता था गंदी बात, अब अंतिम सांस तक भुगतेगा कारावास
यह भी पढ़ें : BJP leader murdered: अलवर में BJP नेता की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने हथौड़े और रॉड से किया था हमला
.