राजस्थान में तैयार हो रहे थे आतंकी ! भिवाड़ी से पकड़े गए आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्ध
Delhi Police Action Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है। इन्हें भिवाड़ी के चौपानकी एरिया से पकड़ा जाना सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि फिलहाल भिवाड़ी और दिल्ली पुलिस दोनों की ही ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अलकायदा से जुड़े हैं पकड़े गए संदिग्ध !
राजस्थान में आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े संदिग्ध होने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की छापेमारी की सूचना है।
भिवाड़ी के चौपानकी एरिया में कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भिवाड़ी के चौपानकी एरिया में कार्रवाई की। टीम ने यहां छापा मारकर 6 लोगों को पकड़ा है। जिनके आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।
राजस्थान सहित 3 राज्यों में हुई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश और झारखंड में भी कई शहरों में छापा मार कार्रवाई की। ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को अलकायदा से प्रेरित एक मॉड्यूल का पता लगा था। जिसके बाद कई जगह छापेमारी कर संदिग्धों को पकड़ा गया है।
भिवाड़ी में ले रहे थे हथियार चलाने की ट्रेनिंग
आतंकी संगठन अल कायदा के लिए भिवाड़ी के चौपानकी एरिया में संदिग्धों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है मॉड्यूल को रांची से ऑपरेट किया जा रहा था। मॉ़ड्यूल के लिए कई संदिग्धों को अलग-अलग जगहों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी।
2015 में सामने आया था आतंकी मॉड्यूल
अलकायदा के इस मॉड्यूल की शुरुआत 2014 से मानी जाती है। दिल्ली में 2015 में इस मॉड्यूल के बारे में पता लगा था। जिसके बाद कई जगह कार्रवाई भी की गई थी। अब एक बार फिर इस मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों को पकड़े जाने की बात सामने आ रही है।(Delhi Police Action Rajasthan)
यह भी पढ़ें : Bundi Corruption News: ACB के हत्थे चढ़ा सहायक विकास अधिकारी, भ्रष्टाचार करने के बावजूद मिला प्रमोशन!
यह भी पढ़ें : Bundi News: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कोटा-हिसार ट्रेन, धुएं और चिंगारी के निकलने से हो सकता
.