• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bengaluru: TV एक्ट्रेस एक साल तक एक ही जैकेट पहने रही...! क्या था राज, पुलिस भी रह गई हैरान

कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड तस्करी के आरोपों का सामना कर रही हैं, इनके पास से सोने की छड़ जब्त की गई हैं।
featured-img

Actress Ranya Rao Bengaluru: कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव विवादों में घिरती दिख रही हैं, खबर है कि उनके पास से 14 किलो सोने की छड़ जब्त की गई हैं। (Actress Ranya Rao Bengaluru) जिसकी वजह से एक्ट्रेस पर तस्करी का शक है, करीब 12 करोड़ से ज्यादा कीमत का सोना जब्त होने के बाद DRI की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

दुबई से छुपाकर लाईं सोने की छड़ !

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पिछले DRI ने एक महिला यात्री के पास से करीब 14 किलो सोने की छड़ बरामद की हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इसके अलावा करीब 4 करोड़ का अन्य सामान भी बरामद किया गया है।DRI की ओर से बताया गया कि खुफिया जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें तीन मार्च को दुबई से बेंगलुरु पहुंची महिला यात्री की जांच की गई। इस दौरान उनके पास सोने की विदेशी छड़ें मिलीं, जो छुपाकर रखी गई थीं। यह महिला यात्री कन्नड एक्ट्रेस रान्या बताई जा रही हैं।

एक साल तक की एक जैकेट पहना !

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रान्या राव को लेकर खुलासा हुआ है कि वह पिछले एक साल में कई बार दुबई गईं। हर बार उन्होंने यात्रा के दौरान एक ही जैकेट और बेल्ट पहनी। इससे शक हुआ, इस बीच खुफिया जानकारी मिली तो रेड की गई। जांच में यात्री के पास सोने की विदेशी छड़ मिलीं। इसके बाद रान्या के आवास की तलाशी ली गई, यहां से भी कुछ आभूषण और नकदी जब्त किए जाने की सूचना है।

कौन हैं रान्या राव ? जिन पर विवाद

रान्या राव कन्नड की एक्ट्रेस हैं। रान्या के पिता भारतीय पुलिस सेवा में वरिष्ठ अधिकारी बताए जाते हैं। रान्या को लेकर संदेह जताया गया है कि इन्होंने सालभर में कई बार दुबई की यात्रा की। इस यात्रा के दौरान वह कई किलो सोना लेकर आईं। सीमा शुल्क जांच से बचने के लिए अपने कॉन्टेक्ट्स का इस्तेमाल किए जाने का भी शक है। फिलहाल जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है जिससे पता लगाया जा सके कि क्या वाकई रान्या गोल्ड स्मगलिंग में शामिल थीं।

यह भी पढ़ें: Actress Ranya Rao: बेल्ट में सोना छुपाकर ले जा रही थी कन्नड़ एक्ट्रेस, VIP प्रोटोकॉल का ऐसे उठाती थी फायदा

यह भी पढ़ें: 'उसको UP भेजो...अच्छे से उपचार' क्यों भड़के CM योगी आदित्यनाथ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो