Ajmer: अजमेर में बेकाबू स्कॉर्पियो का कहर...खड़ी कार को मारी टक्कर, 3 साल की बच्ची सहित तीन राहगीर घायल
Ajmer Accident News: अजमेर में बेकाबू स्कॉर्पियो की वजह से हुए हादसे में तीन जिंदगियां बाल-बाल बचीं। (Ajmer Accident News) स्कॉर्पियो रफ्तार में चलते हुए अचानक अनियंत्रित होकर आगे खड़ी कार से जा भिड़ी। स्कॉर्पियो की टक्कर से कार को धक्का लगा तो पीछे चल रही तीन साल की मासूम बच्ची सहित तीन राहगीर कार की चपेट में आ गए, जिससे तीनों घायल हो गए।
स्कॉर्पियो ने खड़ी कार को मारी टक्कर
बेकाबू स्कॉर्पियो से यह हादसा अजमेर के किशनगढ़ के मदनगंज इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो रफ्तार में आ रही थी, सामने कार खड़ी हुई थी। इस बीच अचानक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सामने खड़ी कार में जा घुसी। स्कॉर्पियो की टक्कर से कार को धक्का लगा तो वह पीछे खिसकी। इस दौरान पीछे से आ रहे तीन साल की बच्ची सहित तीन राहगीर कार की चपेट में आकर घायल हो गए।
कार की चपेट में आने से 3 राहगीर घायल
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर और उसमें सवार लोग गाड़ी को वहीं पर छोड़कर भाग निकले। जिनके बारे में पुलिस तलाश कर रही है। इधर, यह पूरा हादसा पास लगे CCTV में कैद हो गया। जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि स्कॉर्पियो रफ्तार से आ रही है और फिर सामने खड़ी कार से भिड़ गई। इसके बाद कार की चपेट में आने से 20 साल की अंजली, 22 साल की सलोनी और 3 साल की बच्ची घायल हो गए।
पुलिस कर रही स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश
पुलिस के मुताबिक इस हादसे को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब रजिस्ट्रेशन नंबरों के जरिए स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वहीं घायलों को यज्ञनारायण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के JLN अस्पताल रैफर किया गया है। इधर, विधायक डॉ. विकास चौधरी ने भी हादसे पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस से लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
यह भी पढ़ें:Jodhpur: जोधपुर में गुमशुदा महिला की 4 टुकड़ों में मिली लाश ! गुलामु्द्दीन बहन कहता था, उसने ही कर दी हत्या
.