Ajmer Crime News: सोशल मीडिया पर ट्रेन पर हमले की रची जा रही थी साजिश, मैसेज वायरल होने पर सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट
Ajmer Crime News: अजमेर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजमेर ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश की बात लिखने का एक मैसेज वायरल हुआ था। 13 जुलाई को मैसेज में ट्रेन (Train) पर हमले की साजिश की बात लिखी थी। इस मैसेज के वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस (Railway Police) सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हो गई है। इसके बाद जीआरपी (GRP) को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए। जीआरपी ने स्टेशनों (Station) और ट्रेनों (Train) में सुरक्षा की दृष्टि से सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। सोशल मीडिया (Social Media)के वायरल मैसेज के आधार पर जीआरपी थाने (Grp Police Station) में मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज
बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रेन पर हमले की साजिश रची जा रही थी। 13 जुलाई को सोशल मीडिया पर अजमेर ट्रेन पर आतंकी हमले (Terrorist attacks) की चर्चा की गई थी। एक महिला ने जो इस ग्रुप में शामिल थी उसने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज को शेयर करते हुए रेलवे सेवा और अजमेर पुलिस (Ajmer Police) को टैग किया था। दरअसल, इस वायरल मैसेज में हमला और बदला लेने की बात कही गई थी।
अलर्ट हुई पुलिस
मैसेज के वायरल होते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। रेलवे पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ अजमेर सहित अन्य रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में जीआरपी व्रत अधिकारी राम अवतार चौधरी, थाना प्रभारी अनिल देव सहित कई अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल थे।
केस हुआ दर्ज
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को लेकर जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जीआरपी थाना पुलिस ने जीआरपी कंट्रोल रूम (Grp Control Room) की सूचना पर मामला दर्ज किया है। जीआरपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने का मामला दर्ज किया है। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जीआरपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था। मैसेज के वायरल होने पर अलर्ट जारी कर दिया है। अब इस मामले में अजमेर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अनुसंधान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े- Ajmer News: चार महीने के मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
.