अजमेर शर्मसार! सनातन धर्म के नाम पर रिझाकर होटल में रेप, नौकरी छोड़ प्रेमी से मिलने आई थी विदेशी महिला
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक अमेरिकी महिला ने एक वकील पर तीन अलग-अलग होटलों में रेप करने का गंभीर आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पीड़ित महिला ने एक एनजीओ की मदद से बूंदी में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई और इसके बाद इस मामले को अजमेर (Ajmer News) ट्रांसफर कर दिया गया है जिसके बाद विदेशी महिला ने न्यायालय में अपने कलमबंद बयान दर्ज करवाए हैं.
इधर पुलिस ने घटनास्थल की FSL जांच करवाई है. जानकारी मिली है कि पीड़ित महिला ने कबूला है कि वह हिंदू संस्कृति से काफी प्रभावित थी जहां उसकी दोस्ती फेसबुक पर आरोपी से हुई जिसने अपने आप को हिंदू प्रेमी बताया और यह तक कहा कि वह लहसुन-प्याज तक नहीं खाता. फिलहाल अजमेर की सिविल लाइन्स थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जहां जांच अधिकारी सीओ नेमीचंद ने शुक्रवार को पीड़ित महिला के बयान दर्ज कराए.
होटल में कमरा लेकर रूकी थी पीड़िता
इस मामले की जांच कर रहे सिलाऊ पुलिस उपाधीक्षक नेमीचंद ने बताया कि होटल मेरवाड़ा स्टेट में 2 महीने पहले पीड़िता को आरोपी मानव सिंह यहां लेकर लाया था जहां उसे 6 दिन तक रखा गया था. वहीं अमेरिकी नागरिक होने के बावजूद होटल ने महिला से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मांगी. जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपी वकील ने विदेशी महिला को अजमेर के फव्वारा चौराहा स्थित दो होटल और सावित्री कॉलेज के सामने होम स्टे में भी ठहराया था जहां भी उसका रेप किया गया.
मामला दर्ज होने के बाद अब पीड़ित महिला के साथ जाकर पुलिस सभी घटनास्थलों की जांच कर चुकी है और मौके से एफएसएल के सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी वकील मानव सिंह राठौड़ ने शादी का झांसा देकर उसे अमेरिका से अजमेर बुलाया था और होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए फिर मंदिर ले जाकर नकली शादी रचाई.
सनातन धर्म के नाम पर बरगलाया
वहीं विदेशी महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे उसकी पहली शादी के बारे में नहीं जानकारी दी और जब भी वह बातें करता था तो उसे भारत की संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में कहता था और भारत के त्योहारों और भगवान की फोटो और वीडियो भी उसे वॉट्सऐप पर भेजा करता था. महिला ने कहा कि वह इससे काफी प्रभावित हो गई थी जिसके बाद वकील से शादी करने के लिए अमेरिका से अजमेर आ गई.
.