• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

10 लाख की डील, दोस्त की साजिश या कोई तीसरा मास्टरमाइंड? CBI खोलेगी अनीता मर्डर केस का राज!

जोधपुर का चर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। जिस हत्या ने पूरे शहर को हिला दिया था, अब उसकी गुत्थियां CBI सुलझाने में जुट गई है।
featured-img

Anita Chaudhary Jodhpur Murder Case: जोधपुर का चर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। जिस हत्या ने पूरे शहर को हिला दिया था, अब उसकी गुत्थियां CBI सुलझाने में जुट गई है। 30 अक्टूबर 2024 को हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में कई रहस्यमयी परतें हैं, जिनके जवाब खोजना बाकी है।

बुधवार को CBI की टीम जोधपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस से केस की पूरी फाइल कब्जे में ले ली। (Anita Chaudhary Jodhpur Murder Case) अब जांच एजेंसी अनीता के पति और बेटे से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं, एफआईआर में नामजद प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी और उसकी सहेली सुनीता को लेकर भी गंभीर खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

क्या यह एक प्री-प्लान्ड मर्डर था या इसके पीछे छिपी है कोई और बड़ी साजिश? CBI की जांच अब इन रहस्यों से पर्दा उठाने वाली है!

CBI के सामने सबसे बड़े 5 सवाल

 नामजद होने से पहले तैयब अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ क्यों हुई?

अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी ने 27 अक्टूबर को पार्लर से निकलने के बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दी थी, जिसे 28 अक्टूबर को दर्ज किया गया। उस समय केवल सुनीता उर्फ सुमन के फोन कॉल का जिक्र किया गया था, लेकिन शक जाहिर नहीं किया गया था।

30 अक्टूबर को पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा से पूछताछ की, जिसमें हत्या की बात सामने आई। इसी दौरान पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी को हिरासत में लिया, जबकि उस समय तक हत्या की एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई थी। अब सवाल उठ रहा है कि बिना नामजद किए पुलिस ने तैयब को कस्टडी में क्यों लिया?

 पुलिस ने 1 महीने की CDR क्यों नहीं निकाली?

पीड़ित परिवार ने तैयब अंसारी की एक महीने की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने सिर्फ 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के 100 घंटे की कॉल डिटेल ही चार्जशीट में शामिल की।
अब CBI के सामने यह सवाल है कि तैयब अंसारी के नामजद होने से पहले उसकी कौन-कौन से लोगों से बातचीत हुई और क्या किसी बड़े षड्यंत्र के सुराग कॉल रिकॉर्ड में छिपे हो सकते हैं?

तैयब अंसारी की मर्डर में भूमिका क्या है?

पुलिस ने पहले सिर्फ गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दायर की थी और हत्या का मकसद सिर्फ लूट बताया था।
लेकिन अब CBI ने तैयब अंसारी को भी अपनी FIR में नामजद कर दिया है। इस मर्डर केस में तैयब अंसारी का सीधा हाथ था या वह सिर्फ एक बिचौलिया था, यह सवाल अब जांच एजेंसी के सामने सबसे अहम है।

क्या तैयब ने 10 लाख में मर्डर की सुपारी दी?

मनमोहन चौधरी ने आरोप लगाया है कि तैयब अंसारी ने 10 लाख रुपए की सुपारी देकर अनीता की हत्या करवाई थी। इसमें से 7 लाख एडवांस दिए जाने की भी बात सामने आई है।
अब CBI को यह साबित करना होगा कि क्या यह सच में पैसों के लिए की गई हत्या थी या कोई और गहरी साजिश इसमें छिपी है?

 सुनीता की भूमिका क्या थी?

अनीता चौधरी की सहेली सुनीता उर्फ सुमन इस केस में सबसे संदिग्ध किरदार मानी जा रही है। उसने अनीता को आखिरी बार फोन किया था और यह भी आरोप है कि वह तैयब अंसारी के संपर्क में थी।
CBI अब यह जांच करेगी कि क्या सुनीता ने अनीता को किसी साजिश के तहत बुलाया था? क्या वह मर्डर की प्लानिंग में शामिल थी या सिर्फ एक मोहरा थी?

अब CBI की जांच इन सवालों के जवाब खोजने में लगी है। क्या सच सामने आएगा या यह मर्डर मिस्ट्री और उलझेगी?

यह भी पढ़ें: 10 दिन पहले झगड़ा… फिर जेल… और अब गोलीबारी! आखिर कौन है इस खूनी खेल का मास्टरमाइंड?

यह भी पढ़ें:विधानसभा में घमासान! रविंद्र भाटी बोले- मुकदमों से सच्चाई नहीं दबेगी, कौन है असली गुनहगार?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो