Bundi: पूर्व मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ FIR, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आरोप !
Ashok Chandna Bundi: (रियाजुल हुसैन) पूर्व मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ बूंदी पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे में हिण्डोली विधायक अशोक चांदना के साथ केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सत्येश शर्मा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर सहित कई नेताओं को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद पुलिस अब धरपकड़ में जुट गई है।
पूर्व मंत्री चांदना सहित कई पर FIR
पूर्व मंत्री अशोक चांदना की अगुवाई में बूंदी में कल बिजली विभाग की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इस मामले में अब पुलिस ने अशोक चांदना सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा सदर थाना प्रभारी रमेश चंद आर्य की ओर से दर्ज करवाया गया है। जिसमें हिंडोली विधायक अशोक चांदना, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर सहित कई लोग आरोपी हैं। पुलिस के मुताबिक इन पर पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की करने, बेरिकेड्स तोड़ने के आरोप हैं।
कोतवाली थाने में 172 लोगों पर मुकदमा
बूंदी में कॉलेज चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन को लेकर कोतवाली थाने में भी मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें 22 लोग नामजद हैं, जबकि 150 अज्ञात लोग हैं। पुलिस के मुताबिक इन पर भी पुलिस टीम से धक्का मुक्की, सरकारी काम में बाधा डालने, सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी शुरु कर दी है।
CCTV फुटेज, वीडियो से होगी पहचान
बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के मुताबिक इस मामले में बिना अनुमति जुलूस निकालने, सड़क जाम कर पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब पुलिस प्रदर्शन करने वाले और धक्कामुक्की करने वालों की पहचान कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी मदद से प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर रही है।
यह भी पढ़ें:PM मोदी की जयपुर सभा से ठीक पहले टोंक में भाजपा कार्यकर्ता ने किया सुसाइड! कारणों का पता लगा रही पुलिस
यह भी पढ़ें:20 साल का झगड़ा खत्म...हमने राजस्थान को दिया नर्मदा का पानी...राजस्थान में क्या बोले PM मोदी?
.