Banswara: जीवन बीमा ही बन गया जान का दुश्मन ! बांसवाड़ा पुलिस ने किया खौफनाक खुलासा
Banswara Crime News: मृदुल पुरोहित. राजस्थान के बांसवाड़ा में एक युवक के लिए जीवन बीमा ही जान का दुश्मन बन गया। (Banswara Crime News) पत्नी ने बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को नहर किनारे फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने तहकीकात की तो कुछ ऐसा खौफनाक खुलासा हुआ कि पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के मुताबिक बीमा राशि के लिए युवक की हत्या की गई थी।
हाई-वे किनारे मिली लाश का खुलासा
बांसवाड़ा SP हर्षवर्धन अग्रवाला के मुताबिक 25 दिसम्बर को नेशनल हाई-वे 56 से सटे घीवापाड़ा और पाड़ीकला रोड पर अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी। मृतक का सिर कुचला हुआ था। हाथ पर लिखे नाम से मृतक की पहचान हुई। शक हुआ तो पुलिस ने तहकीकात शुरू की। इस दौरान सामने आया कि मृतक के नाम 50 लाख का बीमा था। इनमें 24 लाख का बीमा पिछले महीने ही करवाया गया था। इसके बाद पुलिस को मृतक की पत्नी कांता, उसकी बहन कमला और दिनेश पर शक हुआ।
पत्नी ने ही मरवा दिया पति !
पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो खौफनाक खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक 21 दिसंबर को कमला, कांता और दिनेश ने ही कालू की हत्या करने की साजिश रची। दिनेश को 15 लाख रुपए देने का वादा कर वारदात में शामिल किया। दिनेश ने कालू को शराब पिलाई और साथियों की मदद से उसकी हत्या कर दी। हत्या को हादसा बताने के लिए कालू की लाश का सिर भी गाडी से कुचल दिया।
जीवन बीमा ही बना जान का दुश्मन!
पुलिस के मुताबिक कालू के नाम पर 50 लाख का बीमा था। इसलिए तीनों ने कालू के नाम की बीमा राशि हड़पने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। कालू शराबी था और कोई काम नहीं करता था। दिनेश स्कूल बस चलाता था और कालू के बच्चों को लाने ले जाने के दौरान उसके कालू की पत्नी से अवैध संबंध बन गए। इस बात का पता कांता की बहन कमला को भी था। ऐसे में तीनों ने साजिश रच इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया।
यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में फूटी जलधारा बंद...अब विस्फोट की आशंका ! 500 मीटर एरिया में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें: राजस्थान में विरोध की लहर! सांचोर में 'महापड़ाव' और ट्रेन रोकने की चेतावनी; जानें क्यों
.