• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भतीजे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बुआ ने खोला ऐसा राज ? पुलिस भी रह गई हैरान

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। जिले में भतीजे की हत्या के आरोप में बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो उसने कुछ ऐसा सच उगला कि सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला भतीजे से पहले अपने पति को भी मौत...
featured-img

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। जिले में भतीजे की हत्या के आरोप में बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो उसने कुछ ऐसा सच उगला कि सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला भतीजे से पहले अपने पति को भी मौत के घाट उतार चुकी थी और घर के आंगन में उसकी लाश गाड़ने के बाद 2 साल से यह राज दबाए बैठी थी।

25 अगस्त को बुआ से मिलने गए भतीजे की मिली लाश

बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने बताया कि गुजरात झालोद निवासी सुनील 20 अगस्त को अपनी बुआ परम देवी से मिलने गांव हैजामोगजी आया था। 25 अगस्त को पुलिस को सुनील की लाश नदी में बोरे में बंधी मिली। अगले दिन मृतक की मां सवली ने सज्जनगढ़ थाने में परम देवी, उसके जीजा धनपाल और परम के दो नाबालिग बेटों के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी।

भतीजे की हत्या के आरोप में  बुआ गिरफ्तार

पुलिस ने 27 अगस्त को परम और धनपाल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस को पूछताछ में परम ने बताया कि सुनील के साथ रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने अपने बेटों के साथ मिलकर सुनील के सिर पर वार किया। मौत होने पर शव को बोरे में बांधकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने परम से उसके पति अरविंद के बारे में पूछा तो बताया कि वह दो साल से लापता है और थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है।

बुआ ने पूछताछ में उगला पति की हत्या का राज

पुलिस के मुताबिक पति के लापता होने के बाद से महिला अपने जीजा के घर रह रही है। महिला के जवाब पर शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इस पर परम ने ऐसा खुलासा किया कि पुलिस भी हैरान रह गई। महिला ने बताया कि पति अरविंद से अनबन रहती थी। इसलिए दो साल पहले जीजा धनपाल के हाथों उसकी हत्या करवा दी और शव को घर के आंगन में गाड़ दिया।(Banswara Crime News)

पुलिस ने महिला और उसके जीजा को किया गिरफ्तार

महिला के खौफनाक खुलासे के बाद सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेन्द्र सिंह ने परम और धनपाल के खिलाफ हत्या और शव दफनाने का मामला दर्ज कराया। प्रोडक्शन वारंट पर सुनील की हत्या के आरोप में जेल में बंद परम और धनपाल को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को पांच दिन के रिमांड पर लिया।

शराब पीकर झगड़ता था पति इसलिए मरवा दिया !

रिमांड के दौरान परम ने बताया कि पति अरविंद की हत्या 2022 में की थी। वह आए दिन शराब पीकर झगड़ता था। इससे वह तंग आ गई थी। जीजा धनपाल से गहरे संबंध होने से उसने अरविंद को रास्ते से हटाने को कहा।(Banswara Crime News)

आंगन में गाड़ा शव, 2 साल दबाए रखा राज

आरोपियों ने अरविंद को शराब पिलाई। जब वह बेसुध हो गया तो परम ने घर में रखी कुल्हाड़ी धनपाल को दी और अरविंद की मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद उसके शव को शौचालय बनाने के लिए खोदे गड्ढे में गाड़ दिया। तब से महिला पति की मौत के राज को दबाए बैठी थी।

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में भाई बना बाधा...तो जिंदा जला डाला ! मर्डर की खौफनाक इनसाइड स्टोरी

यह भी पढ़ें : Dholpur Gang Rape: नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार की युवती से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो