Baran: बारां में सरेराह गुंडागर्दी...! मांगरोल थाने के पास युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
Baran Crime News: राजस्थान में बदमाशों में पुलिस का खौफ कम होता दिख रहा है, इसकी बानगी बारां जिले में नजर आई। (Baran Crime News) यहां मांगरोल थाने से महज कुछ फासले पर सरेराह गुंडागर्दी हुई। बजरी ठेकेदार के दबंग कर्मचारियों ने एक युवक को चौराहे पर पकड़कर बेरहमी से पीटा। जिसका खुलासा एक वीडियो के सामने आने के बाद हुआ है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस थाने के पास ही सरेराह गुंडागर्दी
बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में बजरी ठेकेदारों के कर्मचारियों की दबंगई सामने आई है। पार्वती नदी के बजरी खनन ठेकेदार के कर्मचारियों ने बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक और एक अन्य व्यक्ति के साथ बीच सड़क जमकर मारपीट की। थाने से महज कुछ दूर ही पेट्रोल पंप के पास बजरी ठेकेदार के कर्मचारियों ने मांगरोल निवासी दो युवकों को डंडों से पीटा।
मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
मारपीट की इस घटना का खुलासा वीडियो सामने आने के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि मारपीट के वक्त राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक दो हजार रुपए देकर बिसलाई के ठेकेदारों के यहां से बजरी भरकर जा रहा था। मगर रास्ते में बनाए गए चेक पोस्ट पर बजरी ठेका कर्मियों ने उसे रोककर मारपीट कर दी।
मांगरोल पुलिस कर रही मामले की जांच
मांगरोल पुलिस थाने से कुछ दूरी पर मारपीट की घटना सामने आने पर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम के बारे में पता लगाने में जुटी है। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारां जिले में बजरी ठेकेदार बिना सरकारी रवन्ना काटे अवैध रूप से बजरी बेच रहा है।
(बारां से हर्षिल सक्सेना की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में वनरक्षक भर्ती मामले में SOG का बड़ा एक्शन ! बांसवाड़ा में चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: आबकारी थाने में घोटाला! कांस्टेबल का नाम, तीन गिरफ्तार, क्या है चौंकाने वाली सच्चाई?
.