Balotra: बालोतरा में सड़कों पर मौन जुलूस से फूटा गुस्सा! हत्या के बाद परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार रोका
Balotra Crime News: बालोतरा में गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या ने न केवल परिवार बल्कि समूचे समाज को गहरे आक्रोश में डाल दिया है। इस नृशंस हत्या के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार रात से मृतक के परिवार और समाज के लोग बालोतरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। (Balotra Crime News)उनका साफ कहना है कि जब तक आरोपियों को पकड़ नहीं लिया जाएगा, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए दर्दनाक है, बल्कि पूरे शहर में एक सवाल खड़ा कर रही है – क्या प्रशासन ऐसे अपराधों पर कठोर कदम उठाएगा?
पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
बालोतरा में गाड़ी हटाने के विवाद में युवक की हत्या के बाद परिजनों और समाज के लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार दोपहर एक बजे, मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने बालोतरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी से मौन जुलूस निकाला। इस जुलूस में पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत, सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल समेत कई समाजसेवी और राजनीतिक नेता उपस्थित थे। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए धरना स्थल पर वापस लौट आया।
24 घंटे बाद भी आरोपी फरार
सामाजिक कार्यकर्ता तालाराम मेहना ने कहा, “हमें इस बात का गहरा दुख है कि युवक की हत्या के बाद 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है।”
'उसने मेरे पूरे परिवार को मार दिया'
विशनाराम के भाई गजाराम ने कहा कि आरोपी ने न केवल उनके भाई की हत्या की, बल्कि उनके पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है। "मेरे भाई की शादी को सिर्फ 10 महीने हुए थे, और वह गर्भवती पत्नी छोड़ गया है। अब उस बच्चे की देखभाल कौन करेगा?"
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें गठित
एसपी कुंदन कवरिया ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है। इनमें साइबर सेल और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) भी शामिल है। पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा है।
शांतिपूर्ण कार्रवाई की अपील
धरने पर बैठे लोग आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने उनसे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है, ताकि मामले का समाधान बिना किसी और विवाद के हो सके।
यह भी पढ़ें: Dausa:150 फीट गहरा बोरवेल! 25 घंटे से ज्यादा का समय; मौत से जंग लड़ रहा मासूम आर्यन
यह भी पढ़ें: मलाईदार कुर्सी पर बैठे साहब ने गजब शौक! घूस में मांगा इतना महंगा डिनर सेट…अधिकारी हुए हक्के-बक्के
.