• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: फॉरेस्ट रेंजर को ट्रैक्टर से कुचला...मौत ! ब्यावर के रायपुर में खौफनाक वारदात

ब्यावर जिले के रायपुर में फॉरेस्ट रेंजर और गार्ड को ट्रैक्टर से कुचलने का मामला आया है, रेंजर की मौत हो गई।
featured-img

Beawar News Rajasthan: राजस्थान में बजरी माफिया कितना बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण ब्यावर जिले में सामने आया है। (Beawar News Rajasthan) जहां फॉरेस्ट रेंजर और गार्ड को अवैध बजरी ले जाने से रोकना भारी पड़ गया। आरोप है कि ट्र्रैक्टर चालक ने फॉरेस्ट रेंजर और गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में फॉरेस्ट रेंजर की मौत हो गई, जबकि फॉरेस्ट गार्ड गंभीर घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फॉरेस्ट रेंजर को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

यह सनसनीखेज घटना ब्यावर जिले के रायपुर की बताई जा रही है। जहां अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली रोकना बजरी माफिया को बेहद नागवार गुजरा। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने बजरी ले जाने से रोकने पर फॉरेस्ट रेंजर और गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड गंभीर घायल हो गए। पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने दोनों को घायल देखा तो अस्पताल पहुंचाया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर किया गया। मगर रास्ते में ही रेंजर की मौत हो गई।

अवैध बजरी ले जाने से रोकने पर हमला

वन विभाग के रेंजर को ट्रैक्टर से कुचलने की इस घटना के बाद सामने आया है कि रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड अपनी बाइक से कानूजा फॉरेस्ट नाके की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उन्हें अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखी। इस पर ट्रैक्टर चालक को रोकने का इशारा किया गया। मगर आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाने की जगह रेंजर और गार्ड की बाइक को टक्कर मार दी और कुचलते हुए भाग गया।

गार्ड की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज

वन विभाग के रेंजर को ट्रैक्टर से कुचलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया और एक आरोपी को पकड़ लिया। इस मामले में घायल गार्ड की ओर से शिकायत दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बिजयनगर रेप केस! कोर्ट में पेश 4 आरोपी, मसूदा में उबाल, इंसाफ की मांग, बाजार बंद

यह भी पढ़ें: Jaipur: सात साल की बच्ची का मर्डर...घर की छत पर मिली लाश ! जयपुर में खौफनाक वारदात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो