• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharatpur: भरतपुर पुलिस-गौतस्करों में मुठभेड़ ! पुलिस की जवाबी कार्रवाई से घबराकर भागे तस्कर, गौवंश सुरक्षित

भरतपुर में पुलिस की QRT और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। QRT की जवाबी कार्रवाई से घबराकर तस्कर गोवंश छोड़ भाग गए।
featured-img

Bharatpur Crime News: भरतपुर। राजस्थान में गोतस्करी का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। गोतस्कर कितने बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण भरतपुर में देखने को मिला। (Bharatpur Crime News) जहां गहनौली थाना इलाके में गौ तस्करों की पुलिस की QRT टीम के साथ मुठभेड़ का मामला आया है। यहां गौतस्करों ने QRT पर फायरिंग कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो बदमाश गौवंश से भरा कंटेनर छोड़ कर भाग निकले।

गौतस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग

भरतपुर में गौतस्कर कितने बेखौफ हैं, इसकी बानगी गहनौली थाना इलाके में देखने को मिली। जहां उत्तू सामरा गांव में गौ तस्करों ने पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) पर फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने भी तस्करों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। जिससे गौतस्कर घबरा गए और गौवंश से भरे कंटेनर को गांव में ही छोड़कर फरार हो गए। अब पुलिस फरार गोतस्करों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब,भागे तस्कर

पुलिस के मुताबिक भरतपुर में गौवंश तस्करी की रोकथाम के लिए चौबीस घंटे विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच पुलिस को गहनौली थाना इलाके के उत्तू सामरा गांव में गौतस्करों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस की QRT टीम मौके पर पहुंची, तो वहां गौतस्कर नजर आए। एक कंटेनर भी खड़ा हुआ था। पुलिस को देखते ही गौतस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी तस्करों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

पुलिस ने गौवंश को भिजवाया गौशाला

भरतपुर पुलिस की QRT की जवाबी कार्रवाई से गौतस्कर थर्रा उठे। इसके बाद बदमाश घबराकर कंटेनर को छोड़ भाग गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, मगर अंधेरा होने की वजह से तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगे। अब पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। गोतस्कर जिस कंटेनर को छोड़कर फरार हुए, इसमें बड़ी तादाद में गौवंश मिला है। जिसे पुलिस की मदद से गौशाला भिजवा दिया गया है।(Bharatpur Crime News)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के उपचुनावों में साढू भाइयों का जलवा.... जानिए कैसे नेता बने डांस के सितारे, जनता हुई फिदा!

यह भी पढ़ें:Churu: भाई को टिकट मिलते ही भरत मिलाप ! गोविंद डोटासरा ने फिर कसा डॉ. किरोड़ी मीना पर तंज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो